बंगाल की खाड़ी में बड़ी हलचल
 CHHATTISGARHI Weather

छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की चेतावनी

 

छत्तीसगढ़ में अगले दो दिन जोरदार बारिश होने की सम्भावना है  बंगाल की खाड़ी में अभी मजबूत सिस्टम बना हुआ है जिसका असर पूरे छत्तीसगढ़ में नजर आएगा  

रायपुर समेत प्रदेशभर में बारिश लगातार हो रही है  अगले दो दिन तेज बारिश होगी   मौसम विज्ञान विभाग  के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में मजबूत सिस्टम बन रहा है, इससे प्रदेश के कई संभागों में अति भारी बारिश होगी  इस दौरान रायपुर में अधिक  बारिश  होगी   प्रदेश में अभी  मानसून भी सामान्य रहा है   प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हुई   रायपुर में अभी तक 326.8 मिमी मीटर बारिश रिकार्ड हुई है, जबकि औसत 585.2 मिमी मीटर बारिश अब तक हो जानी थी   प्रदेश के कई इलाकों में खासकर मैनपाट में 5 सेंटी मीटर, सूरजपुर में 4 सेमी, कटघोरा, कोटा, लखनपुर, जशपुर नगर, उसूर, सीतापुर, कोरबा, सुकमा, भैरमगढ़, बीजापुर, तपकरा, पौडी, उपरोरा कोंटा में 2 सेमी और गीदम, मनोरा, कांसाबेल, कुनकुरी, उदयपुर, बोडला, ओरछा में एक सेमी बारिश रिकार्ड हुई