फ़िल्म “हॉ मा ब सिंधी आहीया” की स्क्रीनिंग
  FILM

पर्यावरण बचाने का दिया  संदेश

 

लार्ड कृष्णा एवं गिदवानी एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी बच्चों पर आधारित हिन्दी-सिंधी फ़िल्म “हॉ मा ब सिंधी आहियाँ” का स्क्रीनिंग शो का आयोजन किया गया   | फिल्म के माध्यम से  समाज और पर्यावरण बचाने का सकारात्मक संदेश दिया गया  | इस मौके बड़ी संख्या में सिंधी समाज के लोग मौजूद रहे  | 

भोपाल में  लार्ड कृष्णा एवं गिदवानी एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी हिंदुस्तान में पहली बार बच्चों पर आधारित हिन्दी-सिंधी फ़िल्म   |  “हॉ मा ब सिंधी आहियाँ” का स्क्रीनिंग शो का आयोजन किया   | इस मौके पर बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे  |  फ़िल्म के प्रारम्भ में फ़िल्म के सभी कलाकारों के साथ-साथ फ़िल्म के निदेशक आर के गिदवानी सहित सभी  का सम्मान  किया गया  | कार्यक्रम में अनूठी पहल करते हुए इस बार आयोजको ने किसी भी अतिथि को पुष्प य पुष्पगुच्छ ना देते हुए   |  सभी अतिथियों को पर्यावरण बचाने का संदेश और पोलिथीन मुक्त भोपाल बनाने के संकल्प के साथ    | एक-एक कपड़े का थैला भेंट स्वरूप दिया |  फ़िल्म के माध्यम से  समाज और पर्यावरण बचाने का सकारात्मक संदेश भी दिया गया  |