कांग्रेस ने बोला केंद्र सरकार पर हमला
CONGREES RBI

देश को इकोनॉमिक इमरजेंसी में धकेला

 

रिजर्व बैंक द्वारा सरकार को भारी सरप्लस राशि देने के निर्णय की तीखी आलोचना करते हुए कांग्रेस ने कहा कि मोदी सरकार ने देश को आर्थिक आपातकाल में धकेल दिया है |  कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा कि सरकार के दबाव में रिजर्व बैंक ने अपनी सीमा क्रॉस की है और इसका परिणाम भयावह हो सकता है. |  कांग्रेस ने अर्थव्यवस्था के हालात पर एक हफ्ते के भीतर श्वेतपत्र लाने की मांग की है |  

आर्थिक मोर्चे पर मोदी सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस ने तैयारी शुरू कर दी है | आनंद शर्मा ने कहा, \'रिजर्व बैंक के समूचे सरप्लस को एक बार में ही सरकार को देने का निर्णय लिया गया है |   इसमें पिछले एक साल की रिजर्व बैंक की आय भी शामिल है |   बेरोजगारी चरम पर है |   देश का निर्यात पांच साल पहले के स्तर पर है, सरकार के पास निवेश करने को पैसा नहीं, बैंकों के पास कर्ज देने को रकम नहीं |   ऐसे में रिजर्व बैंक ने ऐसा निर्णय लिया जो खतरे की घंटी है |  रिजर्व बैंक के बोर्ड ने सरकार के दबाव में यह निर्णय लिया है | कांग्रेस ने आर्थिक हालातों पर श्वेतपत्र लाने की मांग की है  | 

आनंद शर्मा ने कहा कि रिजर्व बैंक ने कॉन्टिजेंसी फंड की सीमा में बदलाव करने का निर्णय लिया है |  ये आपातकाल के लिए था, जब 2008 में मंदी आई थी तो हमारे पास इस तरह का पर्याप्त फंड होने से देश को संभाला जा सका था |   उन्होंने कहा, \'तमाम कमेटियों ने पहले कॉन्टिजेंसी फंड 8 से 12 फीसदी रखने को कहा था, लेकिन रिजर्व बैंक ने इसे घटाकर 6.4 फीसदी तक कर दिया था. अब इसे घटाकर 5.5 फीसदी कर दिया गया है|   इसे डेंजर मार्क से नीचे लाया गया है | उन्होंने कहा, \'रघुराम राजन सहित सहित सभी पूर्व गवर्नर ने इसका विरोध किया था |   डॉ. सुब्बाराव, डॉ. रेड्डी, डिप्टी गवर्नर विरल आचार्य ने इसको विनाशकारी बताया था |   दुनिया में जब कोई बहुत बड़ा संकट आता है, तब ऐसा किया जाता है, अर्जेंटीना ने हाल में ऐसा किया था तो वहां की अर्थव्यवस्था तबाह हो गई |  इस निर्णय के विनाशकारी प्रभाव होंगे  |