बरगी बांध के 21 गेट खुले,दिखा नर्मदा का विकराल रूप
bargi dam

नरसिंहपुर में तेन्दूखेड़ा-गाडरवारा मार्ग पूरी तरह बंद

निचली बस्तियों को भी खाली कराने के आदेश

बरगी बांध के 21 गेट खोले जाने के बाद नर्मदा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है |  नरसिंहपुर  के कई इलाकों  में बाढ़ जैसे हालात हो गये हैं | ऐसे में नर्मदा नदी ने भी विकराल रूप ले लिया है |  प्रशासन ने नर्मदा तटों पर निचली बस्तियों को खाली कराने और डूब प्रभावित क्षेत्रों में अलर्ट जारी किया गया है | 

नरसिंहपुर ज़िले में पिछले एक सप्ताह से लगातार जारी बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त  कर दिया है |  छोटी बड़ी नदियाँ तो अपने उफान पर हैं वहीं नर्मदा नदी ने भी विकराल रूप ले लिया है|  बरगी बांध के 21 गेट खुलने के बाद अब नर्मदा नदी अपने पूरे उफान पर है औऱ पानी पुलों के ऊपर से निकल रहा है | प्रशासन ने भी अलर्ट जारी कर  निचली बस्तियों को खाली कराने के आदेश दिए हैं  और डूब प्रभावित क्षेत्रों में अलर्ट जारी किया है| 

ज़िले की दो तस्वीरें  जिसमे साफ देखा जा सकता है | कि नर्मदा अपना कहर किस प्रकार ढा रही है| ये गाडरवारा से तेन्दूखेड़ा मार्ग पर बना पुल है .जो कि पूरी तरहा जलमग्न हो गया है | वहीं दूसरी तस्वीर नरसिंहपुर से रायसेन को जोड़ने वाले झीकोली पुल की हैं जहां पानी पुल के ऊपर से गुजर रहा है | नर्मदा नदी के इस  रूप को देखने आस पास के इलाकों से  लोग आ रहे हैं | हालांकि प्रशासन ने हिदायत दी है कि  ऐसे तटों के पास न जाया जाये जहां दुघटना होने का अंदेशा है |