केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने किया बड़ा खुलासा
jitendra singh

PoK को भारत में मिलाना सरकार का अगला एजेंडा\'

कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद मोदी सरकार के मंत्री जितेंद्र सिंह का  बड़ा बयान सामने आया | जितेंद्र सिंह ने कहा कि \'हमारा अगला एजेंडा पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को भारत में मिलाना है | इस बयान के साथ ही मोदी सरकार के अगले कदम की तस्वीर भी बहुत हद तक साफ होती नजर आने लगी है  |केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि \'यह सिर्फ मेरा या मेरी पार्टी की ही प्रतिबद्धता नहीं है, बल्कि यह उस संकल्प का हिस्सा है जो साल 1994 में पी वी नरसिम्हा राव की सरकार के दौरान सर्वसम्मति से पास किया गया था  | जितेंद्र सिंह का बायान बहुत स्पष्ट और साफ़ है | सूत्रों की मानें तो प्रधानमंत्री मोदी इस मसले पर कई देशों के प्रमुखों से चर्चा कर साफ़ कह चुके हैं कि pok हमारा हिस्सा है और हम कभी भी उसे अपने कब्जे में ले सकते हैं | और यह सिर्फ दो देशों के बीच का मसला है  | मोदी सरकार कभी भी pok को लेकर एक्शन ले सकती हैं |एक तरफ जहां पाकिस्तान कश्मीर का राग अलापता रहा है वहीं दूसरी ओर मोदी सरकार के अगले एजेंड को जानकर अब उसकी बौखलाहट और बढ़ना लाजमी है | पीओके से चीन की आर्थिक जरुरते भी जुड़ी हुई हैं। ऐसे में मोदी सरकार के मंत्री के इस अगले एजेंडे से चीन को भी तकलीफ हो सकती है |