युवाओं को नशे से बचाने के लिए अभियान
NASHA MUKTI

 नशा करने और बेचने वाले की होगी निगरानी  

 

जगदलपुर में युवाओं को गैर परंपरागत नशे की लत से बचाने के लिए एक बड़ा अभियान शुरू किया जायेगा  | जिसको लेकर  विभिन्न सामाजिक एवं राजनीतिक  संगठनो ने मीटिंग की | स्कूली छात्रों में जागरूकता लाने नशा मुक्ति केंद्र खोलने के साथ ही मेडिकल स्टोर्स पर निगरानी के लिए  सहमति बनाई गई  |

युवाओं में नशे की लत बढ़ती जा रही है | एलोपैथिक दवाओं और अन्य तरह के गैर परम्परागत नशे की चपेट मे आती युवा पीढी को बरबादी से बचाने के लिए | जगदलपुर मे एक बडा अभियान शुरू  किया जायेगा   | जिसको लेकर  बस्तर चैम्बर आफ कामर्स भवन मे शहर भर के जिम्मेदार सामाजिक संगठनो एवं राजनीतिक दलों के प्रमुखों ने  बैठक की|बैठक मे तेजी से मानसिक और शारीरिक तौर पर बरबादी के कगार पहुंच रही युवा पीढी को बचाने के लिए राजनीतिक , सामाजिक तौर पर वृहद आन्दोलन चलाने की बात कही गई |

 

 

जिला मुख्यालय पर  नशा मुक्ती केन्द्र खोलने और मेडिकल स्टोर्स की सतत निगरानी करने पर सहमति बनाई गई | आन्दोलन में  जिले भर के युवाओं को जोडने  का प्रयास किया जा जाएगा | शहर के  हर वार्ड मे नशा करने वालों और नशा बेचने वालों को चिन्हित करने के लिये कमेटी  भी बनाई  जा रही है|