भारतीय वायुसेना के सभी एयरबेस पर अलर्ट
 INDIAN  AIRFORCE

एयरबेस पर जैश कर सकता है आतंकी हमले

 

पकिस्तान अब भी अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है  | भारतीय खुफिया एजेंसियों द्वारा वायुसेना के ठिकानों पर आतंकी हमलों के अलर्ट के बाद वायुसेना सतर्क हो गई है  | इसके बाद वायुसेना ने अपने सभी एयरबेस पर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है  |  यह सभी एयरबेस जम्मू-कश्मीर के आसपास स्थित हैं| 

खुफिया एजेंसियों ने 8-10 जैश आतंकियों के एक मॉड्यूल को लेकर अलर्ट जारी किया है जो जम्मू-कश्मीर के आसपास स्थित एयरबेस पर आत्मघाती हमला कर सकते हैं  |   इसके बाद वायुसेना ने श्रीनगर, अवंतीपुर, जम्मू, पठानकोट और हिंडन एयरबेस पर ऑरेंज अलर्ट जारी किया  | ऑरेज अलर्ट दूसरा सबसे गंभीर अलर्ट है जिसके जारी होने के बाद एयरबेस के आसपास मुवमेंट्स पर प्रतिबंध लग जाता है साथ ही स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए जाते हैं  |  दावा किया जा रहा है कि वरिष्ठ अधिकारी सुरक्षा की समीक्षा कर रहे हैं  | खुफिया एजेंसियों का यह अलर्ट सेना प्रमुख रावत के उस बयान के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान के बालाकोट में एयरस्ट्राइक में ध्वस्त किए गए आतंकी ठिकानों को फिर से एक्टिवेट कर दिया गया है  |