राहुल को भेजा जाय 50 हजार करोड़ का नोटिस
 NAROTTAM MISHRA

नरोत्तम मिश्रा :राहुल ने नहीं निभाया चुनावी वादा

 

पूर्व जनसम्पर्क मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ सरकार से मांग की है की  चुनावी वादा नहीं निभाने वाली परम्परा की शुरुवात  कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से करनी चाहिए   | 

 राहुल  को पचास हजार करोड़ का नोटिस भेजा जाना चाहिए  |  नरोत्तम ने यह बयान पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ल को निगम के साढ़े चार करोड़ से ज्यादा वसूली  के नोटिस भेजे जाने को लेकर दिया  

चुनावी वादा पूरा ना करने को लेकर पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ल को नगर निगम द्वारा नोटिस भेजने पर अब सियासत शुरू हो गई है  | राजेंद्र शुक्ला को चार करोड़ चौरान्नवे लाख का नोटिस भेजे जाने के बाद पूर्व जनसमपर्क मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा की  |  चुनावी वादा ना निभाने के लिए सबसे पहले पूर्व कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को नोटिस भेजना चाहिए   | राहुल गांधी ने चुनाव पूर्व जो वादे  किये थे उसमे से कोई वादा पूरा नहीं किया गया है  | न तो किसानो का कर्ज माफ़ हुआ , ना तो रोजगार मिला , ना ही बेटियों को स्कूटी और मोबाइल दिए  | नरोत्तम मिश्रा  ने मुख्यमंत्री कमलनाथ से  मांग की है की राहुल गांधी को  पचास हजार करोड़ का नोटिस कर्ज माफी के लिए भेजा जाना चाहिए  |