कोंटा में मिले डेंगू के 25 मरीज मचा हड़कंप
 DENGUE PATIENT

डॉक्टर्स की टीम इलाके में भेजी गईं

 

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा में डेंगू के 25 मरीज मिलने से  हडकंप मच गया है | कोंटा अस्पताल में अभी 11 मरीज भर्ती है जबकि बाकी का अलग अलग जगह इलाज चल रहा है | 

सुकमा के कोंटा ब्लाक स्थित अस्पताल में डेंगू के मरीजो का इलाज चल रहा है |  यहां पर करीब 11 मरीजों को लाया गया है | जिसमें एक आश्रम के बच्चे  और पुलिस के जवान शामिल है | वही 5 दिन से लगातार आ रहे बुखार के 48 मरीजों की जांच की गई जिसमें 25 मरीजों में डेंगू  पाजीटिव मिला है |  जिसके बाद इलाके में हंडकप मच गया  | रायपुर और जगदलपुर से मेडिकल कालेज से टीम सुकमा पहुंच गई है |  अब यह टीमें सुकमा के डाक्टरों के साथ कोंटा में भी कैम्प करेंगी |  इसके अलावा एतिहातन कोंटा के उड़ीया पारा व थानापारा में दवा का छिड़काव किया जा रहा है |  मच्छरदानी में सोने की सलाह दी जा रही है |   इसके अलावा घर-घर जाकर सर्वे किया जा रहा  है |