गोंडवाना एक्सप्रेस की ट्राले से हुई टक्कर
Gondwana Express

आधा दर्जन से ज्यादा यात्री हुए  घायल

 

सोमवार देर रात जबलपुर से हजरत निजामुद्दीन जा रही गोंडवाना एक्सप्रेस ग्वालियर में  रायरू के पास ट्राले से टकरा गई  | यह हादसा ट्रोला चालक की गलती से हुआ और वो मौके पर ट्रोला छोड़कर भाग गया  |इस हादसे ने तक़रीबन दस यात्री घायल हो गए  |  इनमे कुछ की हालत गंभीर बानी हुई है | 

ये हादसा ट्राले के ड्राइवर की लापरवाही से हुआ और इसके बाद वो मौके से भाग गया  | हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचीं और घायलों को एंबुलेंस की मदद से जयारोग्य अस्पताल पहुंचाया  |  घायलों में कुछ की हालत गंभीर है  | उन मुसाफिरों को ज्यादा चोट आई है, जो हादसे के वक्त ट्रेन के गेट के पास बैठे हुए थे |   सुबह खुद डीआरएम घायलों का हाल-चाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे और उन्हें 25 हजार रूपए की आर्थिक सहायता   दी   |   वहीं डीआरएम ने इस घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं |

जबलपुर से चली गोंडवाना एक्सप्रेस देर रात डेढ़ बजे ग्वालियर स्टेशन पहुंचीं थी  |  यहां कुछ मुसाफिर दिल्ली के लिए ट्रेन में चढ़े  |  इसके बाद ट्रेन कुछ दूर ही चली थी तो रायरू स्टेशन के पास ट्रैक पर खड़े ट्राले से वो टकरा गई  |  जिस ट्राले से ट्रेन की टक्कर हुई है वो आंध्र प्रदेश का है     ट्राले का ड्राइवर रास्ता भटककर रेलवे ट्रैक पर आ गया था और जैसे ही उसे ट्रेन के आने का पता चला तो वो ट्राला रिवर्स करने लगा   | लेकिन ट्रैक पर कीचड़ होने के चलते ट्राले का पहिया उसमें फंस गया  | उधर से ट्रेन तेजी से आ रही थी  |  ऐसे में ट्राले का ड्राइवर घबराकर भाग गया और उससे  ट्रेन की टक्कर हो गई   |   कई घंटों की मशक्कत के बाद ट्रैक पर फंसी गोंडवाना एक्सप्रेस को दूसरे इंजन की मदद से आगे लाया गया  |  इस घटना के बाद ट्रेन 4 घंटे तक रेलवे ट्रैक पर खड़ी रही और ग्वालियर-दिल्ली रूट कई घंटों तक बाधित रहा  |