जीतू पटवारी से नाराज पटवारी हड़ताल पर
 PATWARI HADTAL

माफी मांगने तक जारी  रहेगी हड़ताल

 

उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी के पटवारियों को बेईमान और रिश्वत  खोर बताने वाले  बयान को लेकर  प्रदेश भर के पटवारियों ने अनिश्चित कालीन  हड़ताल शुरू कर दी है |  पटवारियों ने  बयान को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन दिया  |  और  अपने बस्ते तहसील दफ्तर में जमा कर दिए  | पटवारियों ने मांग की है की जीतू पटवारी खुले मंच से अपने बयान पर माफी मांगे नहीं तो  हड़ताल जारी रहेगी . | 

कमलनाथ सरकार के  उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी के  सभी पटवारियों को घूसखोर कहने पर प्रदेश के पटवारी खफा हैं    | . टीकमगढ़ में भी सभी  पटवारियों ने तहसील स्तर पर इसका विरोध  जताया है  ...टीकमगढ़ में पटवारी संघ के जिला अध्यक्ष के साथ  300 से अधिक पटवारी  अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए है |   पटवारियों ने  तहसील में अपने बस्ते  जमा कर  दिए है  |  और  तसीलदार को जीतू पटवारी के खिलाफ ज्ञापन सौंपा है

 पटवारियों ने मांग की है की जीतू पटवारी ने खुले मंच से सभी पटवारियों को घूसखोर और बेईमान कहा  | यह सही नहीं है  |  इसके लिए  पटवारी को मंच से माफी मांगनी होगी  |  पटवारियों ने सरकार से वेतनमान बढ़ाने की भी मांग की है  |  पटवारियों का कहना है की अगर मांगे नहीं मानी गई तो वो हड़ताल पर बैठे रहेंगे  |