विधायक की कार ने मारी टक्कर तीन की मौत
 ACCIDENT

उमा के भतीजे भाजपा विधायक राहुल पर केस दर्ज

 

पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के भतीजे ,बीजेपी विधायक राहुल सिंह की कार ने तीन बाइक सवारों को टक्कर मार दी  | इस घटना में तीनों युवकों की मौत हो गई  | गुस्साए लोग सड़कों पर उतर आये उसके बाद  पुलिस ने विधायक राहुल सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया  | ग्रामीणों का कहना है हादसे के वक्त विधायक राहुल सिंह खुद गाड़ी चला रहे थे और वे मौके से भाग गए | 

टीकमगढ़ के बल्देवगढ़ थाना क्षेत्र के पपावनी गांव के समीप बीजेपी विधायक राहुल सिंह की पजेरो जीप की टक्कर से तीन बाइकसवारों की मौत हो गई  ...  घटना के बाद पीड़ितों के परिजनों और ग्रामीणों ने टीकमगढ़-छतरपुर मार्ग पर चक्काजाम कर दिया  |   पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के भतीजे खरगापुर विधायक राहुल सिंह तेज गति से कार चला रहे थे और वो एक्सीडेंट कर के भाग गए  |   घटनास्थल से विधायक लिखे होने वाले अक्षर भी टूटे हुए मिले  ... इसके बाद भाजपा विधायक राहुल सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया  |  घटना के अनुसार रवि पुत्र नंदू अहिरवार  |  बृजेंद्र और  मदन अहिरवार  बरेठी गांव जा रहे थे | तभी  पपावनी गांव के मंदिर के पास   पीछे से भाजपा विधायक राहुल सिंह लोधी के वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी  |  इससे रवि अहिरवार और  बृजेंद्र अहिरवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और एक अन्य बाइक पर सवार मदन अहिरवार  को  झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, झांसी में इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई  |  मृतक रवि के परिजनों को एक्सीडेंट की खबर मिली, तो उन्होंने चक्काजाम कर दिया  |  परिजनों का आरोप है कि विधायक खरगापुर की पजेरो जीप द्वारा बाइक को टक्कर मारी गई और वे ही गाड़ी चला रहे थे | 

इस घटना से नाराज परिजनों ने शवों को पीएम के लिए ले जाने से इंकार कर दिया  |  मौके पर एसडीएम  विकास आनंद व प्रभारी तहसीलदार कमलेश कुशवाह ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह किसी की बात को सुनने के लिए तैयार नहीं हुए  | ग्रामीण विधायक के मौके से भागने से बेहद नाराज थे  | पूर्व  मंत्री यादवेंद्र सिंह बुंदेला भी घटनास्थल पर पहुंचे और कहा कि मुकदमा दर्ज होना चाहिए और मृतकों के परिजनों को न्याय मिलना चाहिए  |  इसके बाद विधायक के नाम से दर्ज पजेरो जीप लेकर चालक विजय यादव  सिटी कोतवाली पहुंच गया  | जहां पर पुलिस ने उसे हिरासत में लेते हुए गाड़ी को थाना परिसर में रखवाया  | बल्देवगढ़ टीआई बृजेश कहार ने बताया कि विधायक राहुल सिंह के विरुद्ध  मामला दर्ज कर जांच में लिया गया है  |  खरगापुर विधायक राहुल सिंह ने कहा मैं तो फुटेर गांव में सुबह से ही कार्यक्रम में था मुझे विरोधियों द्वारा साजिश कर जबरन फंसाया जा रहा है  |