पेट्रोल में पानी मिला ,कई गाड़ियां हुईं बंद
 MILAVAT KHORI

पेट्रोल पम्प पर हंगामा

 

मिलावट खोरो के खिलाफ सरकार सख्त होने की बात तो करती है पर सख्ती करती  कहीं  नज़र ही नही आती  |  सिवनी के एक पेट्रोल पम्प से गाड़ियों में पानी मिला पेट्रोल डाला गया  |  जब लोगों ने हंगामा किया तो पेट्रोल पम्प संचालक ने अपनी गलती मानी   |  लोगों के हंगामे के बाद प्रशासन ने इस पेट्रोल पम्प को सील किया   | 

सड़क पर दौड़ती गाड़ियां अचानक बीच सड़कों पर बंद होना शुरू हुईं   | एक दो गाड़ियों से शुरू हुआ यह सिलसिला   30  -40 तक पहुँच गया

मैकेनिकों ने सभी गाडी वालों को बताया कि गाडी में पेट्रोल की जगह पानी डाला गया है   | रात में गाड़िया बन्द होने से कई वाहन सवार  परेशान हो कर उस पेट्रोल पम्प पर पहुंचे जहाँ से पेट्रोल लिया था  | सभी वाहनों को चैक करने पर पेट्रोल टैंक से  पानी निकला  |  लखनादौन के इस पेट्रोल पम्प  पर जमकर हंगमा हुआ | शुरू में तो पम्प संचालक अपनी गलती मानने को तैयार नहीं था लेकिन जब उससे पीड़ित लोगों की संख्या बढ़ी तो उसने अपनी गलती मानी और सब की गाड़ियां ठीक करवाने का आश्वासन देकर मामले को रफा दफा करने की कोशिश की  | 

लोगों के हंगामे के बाद प्रशासन की नींद खुली और लखनादौन के   घँसौर नागपुर चौराहे पर  स्थित सुहाने पेट्रोल फिलिंग सेंटर को आधी रात को सील कर दिया गया  | देर रात को हंगामे के बीच कई बाइक संचालकों ने पेट्रोल लेने के बाद मौके पर ही बोतल में पेट्रोल भरकर दिखाया कि किस तरह से मिलावटी पेट्रोल ग्राहकों को थमाया जा रहा है  |  उपभोक्ताओं का आक्रोश इतना था कि वे उग्र हो गए  |    लोगों का कहना है ये  सीधे टेंक में पेट्रोल डलवाने के कारण यह पता नहीं लगता कि पेट्रोल कैसा है लेकिन जब बाइक को सर्विस सेंटर पर ले जाया जाता है तब मिस्त्री बताते हैं कि मिलावटी पेट्रोल के कारण इंजन में खराबी आई है  |