सिंधिया का फिर मध्यप्रदेश सरकार पर निशाना
JYOTIRAJ SINDIYA

मिलावटखोरों को लेकर जताई नाराजगी

 

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक बार फिर अपनी सरकार पर निशाना साधा  ग्वालियर में नई फूड लैबोरेटरी के भूमिपूजन के अवसर पर सिंधिया ने मिलावटखोरों के खिलाफ चल रही कार्रवाइयों पर सवालिया निशान लगा दिया  |  सिंधिया बोले- मैं सुन रहा हूं कि मिलावटखोरों को छापा पड़ने के बाद भी छोड़ा जा रहा है  | उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट से मुखातिब होते हुए कहा- अब आप ऑर्डर निकालें कि आपकी स्वीकृति के बिना कोई केस क्लोज नहीं होगा  | 

लोकसभा चुनाव में हार का सामना करने के बाद अंचल में सक्रिय हुए पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने  प्रस्तावित फूड लैबोरेटरी का भूमिपूजन किया  ..  इस मौके पर उन्होंने अपनी सरकार पर एक बार फिर निशाना साधा  |  सिंधिया बोले- मैं कलेक्टर और मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर से कहना चाहता हूं कि किसी भी मिलावटखोर को बख्शा न जाए  |  मैं सुन रहा हूं कि छापा पड़ने के बाद भी मिलावटखोरों को छोड़ा जा रहा है |   स्वास्थ्य मंत्रीजी आप ऑर्डर निकालो, आपके पूछे बिना कोई केस क्लोज नहीं होगा  | सिंधिया बोले- इनका नारा है जब तक है सिलावट प्रदेश में नहीं होगी मिलावट |  शुद्व के लिए युद्व होना ही चाहिए  | स्वास्थ्य मंत्रीजी आप किसी को राहत मत दे देना।   मैं साफ कहना चाहूंगा कि जहां भी मिलावट हो वहां कार्रवाई नहीं सीधे जेल भेजो | 

 कार्यक्रम के मंच ने स्वास्थ्य मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कहा- 365 दिन बाद इस लैबोरेटरी का आपको ही उदघाटन करना है  |  मैंने विभाग को निर्देशित कर दिया है कि कोई समझौता नहीं होगा  |  मुझे एक जनवरी 2019 को स्वास्थ्य विभाग की बागडोर सौंपने वाले सिंधिया ही हैं  |   अगर कोई लक्ष्य पूरा कर सकता है तो वे पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया हैं  |  तीनों नई प्रयोगशालाएं उनकी देन हैं  |  सिंथेटिक दूध,मावा,पनीर से बीमारियों का पता चला तो मैंने सिंधियाजी से बात की, सीएम से बात की  |  पूरे मप्र में 41 रासुका लगाई गई हैं और सात हजार सैंपल लिए गए हैं  |  जो मिलावट करेगा जेल में होगा |