बिल्डर ने की रेस्टारेंट में तोड़फोड़
 RESTAURANT MAARPIT

पहले बिल्डर को बचाने में लगी रही पुलिस

वीडियो हुआ वायरल तब हुआ मामला दर्ज

 

भोपाल में एक बिल्डर उसके साथियों ने रेस्टोरेंट में जमकर हंगामा  कर  तोड़फोड़ की   | खाना आने में देरी और प्याज न मिलने पर ये विवाद शुरू हुआ | रेस्टोरेंट में कर्मचारियों के साथ मारपीट और हंगामे के बाद  पुलिस ने रेस्टोरेंट संचालक और उसके स्टाफ के खिलाफ  मामला दर्ज कर लिया और  बिल्डर को बचाने के उपक्रम करती रही  |  जब cctv फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हुए तब पुलिस ने बिल्डर और उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज किया  | 

इन cctv फुटेज को देखें तो साफ़ पता चलता है इस बिल्डर और उसके साथियों ने जब रेस्टोरेंट में हंगामा शुरू किया तो वहां खाना खाने आये लोगों ने भागने में ही गनीमत समझी  |   बिल्डर और उसके साथियों ने रेटोरेन्ट में जमकर हंगामा कर तोड़फोड़ की  |  बिल्डर ने रेस्टोरेंट के सटाफ से मारपीट की उन्हें गालियां दीं  |  इसके बाद अपने बचाव में रेस्टोरेंट के लोगों को भी बिल्डर और उसके साथियों पर हाथ उठाना पड़ा | . शाहपुरा  इलाके में स्थित एक रेस्टोरेंट मेंखाना खाने पहुंचे बिल्डर परिवार का सलाद में प्याज  न होने और खाना आने में देरी पर  विवाद हो गया  |  इस दौरान होटल में जमकर तोड़फोड़ की गई  .| होटल के स्टाफ के साथ बिल्डर  ने मारपीट शुरू की तो फिर दोनों ओर से जमकर मारपीट हुई  |  इस दौरान सिर में कलछी लगने से एक युवक का सिर फूट गया  |  शिकायत मिलने पर पुलिस ने पहले रेटोरेन्ट संचालक और उसके कर्मचारियों पर मामला दर्ज किया   | पुलिस की मंशा बिल्डर को बचाने की थी   | लेकिन इतने में सोशल मीडीया पर घटना का वीडियो वायरल हो गया   | तब पुलिस ने बिल्डर और उसके साथियों पर मामला दर्ज किया  | 

शाहपुरा पुलिस के मुताबिक चूना भट्टी इलाके में रहने वाले बिल्डर मोहनलाल भटेजा का परिवार खाना खाने स्मैक रेस्टोरेंट पहुंचे थे  | मोहनलाल ने पुलिस को बताया कि आर्डर देने के बाद भी कर्मचारी खाना लगाने में देर कर रहे थे |  प्याज नहीं मिलने पर उनका बेटा विक्की किचन में वस्तुस्थिति देखने गया,तो वहां मौजूद पुष्पेंद्र नाम के व्यक्ति ने विक्की से गाली गलौज करते हुए मारपीट करना शुरू कर दी  |  शोर सुनकर उनका नाती अंकित  वहां पहुंचा तो एक कर्मचारी ने अंकित के सिर पर कलछी से वार कर दिया  |   होटल संचालक सचिन अंदानी ने भी अपने कर्मचारियों के साथ मिलकर परिवार के लोगों के साथ मारपीट की  |  मोहनलाल की शिकायत पर पुलिस ने सचिन अंदानी, नितिन और एक महिला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है  |  जबकि घटना के cctv फुटेज कहते हैं बिल्डर परिवार के लोगों ने इस हंगामे और मारपीट की शुरुवात की  | रेस्टोरेंट संचालक सचिन अंदानी ने पुलिस को शिकायत में बताया कि खाना खाने पहुंचे विक्की ने किचन में जाकर कर्मचारियों से गाली गलौज की  | होटल के कर्मचारी पुष्पेंद्र ने समझाने की कोशिश की तो विक्की ने थाली उठाकर उसके साथ मारपीट करना शुरू कर  दी  |  अन्य कर्मचारी नितिन और महिला कर्मचारी ने बीच बचाव की कोशिश की तो परिवार के पुरुषों ने सभी से मारपीट कर तोड़फोड़ करना शुरू कर दी  | सचिन ने बताया कि जिस तरह का बर्ताव भटेजा परिवार कर रहा था  |   उसे देखकर लग रहा था कि ये लोग विवाद करने की ही नीयत से होटल पहुंचे थे  | उन्होंने महिला कर्मचारी के साथ बेरहमी से मारपीट की  |  सचिन की शिकायत पर पुलिस ने मोहनलाल, हिमांशु, विक्की के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है  |