Since: 23-09-2009
सभी मृतक और घायल बड़वानी के रहने वाले
सेंधवा के पास महाराष्ट्र के धुलिया में एक सड़क हादसे में सात लोगों की मौत हो गई और 19 लोग घायल हो गए | जानकारी के मुताबिक शुक्रवार-शनिवार दरमियानी रात पिकअप वाहन पुलिया से नीचे गिर गया | इससे सेंधवा के ग्राम धवली निवासी सात लोगों की मौत हो गई और 19 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए |
सेंधवा के ग्राम धवली निवासी ग्रामीण पिकअप वाहन में बैठकर महाराष्ट्र मजदूरी के लिए जा रहे थे इस दौरान धुले से 15 किलोमीटर दूर यह हादसा हो गया असंतुलित पिकअप वाहन पुलिया से टकराकर नीचे नदी में गिर गया | जिससे अफरा-तफरी का माहौल हो गया | इसमें मौके पर ही सात लोगों ने दम तोड़ दिया | 19 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए | वाहन में कुल 22 लोग सवार थे | धुलिया के चालीसगांव-विंसूर मार्ग पर बने पुल पर हुए इस हादसे के बाद तेज आवाज आई और लोगों के चीखने की आवाज आने लगी | पुल से गुजर रहे लोग और पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों को बड़ी मुश्किल से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया | अंधेरा होने की वजह से पुल के नीचे कुछ दिखाई भी नहीं दे रहा था .| घटना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई | पुल से नीचे गिरने की वजह से वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया | वाहन पुल से नीचे नदी के बीच बने एक छोटे से टापू पर गिरा, गनीमत रही कि नदी में ज्यादा पानी नहीं था | वरना इस हादसे में कई लोग बह जाते |
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2019 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |