ग्वालियर में भी चलेगी मेट्रो ट्रेन
ग्वालियर में भी चलेगी मेट्रो ट्रेन
ग्वालियर में भी देश के बड़े-बड़े महानगरों की तर्ज पर निकट भविष्य में मेट्रो ट्रेन चलेगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जब उन्हें बताया गया कि इंदौर और भोपाल में मेट्रो ट्रेन के लिए डीपीआर बनाने का काम किया जा रहा है तो उन्होंने निर्देश दिए कि सिर्फ इन्हीं दो शहरों की डीपीआर नहीं बल्कि ग्वालियर में मेट्रो ट्रेन के लिए डीपीआर तैयार करने का काम तेजी से किया जाए। शुक्रवार को यहां फूलबाग मैदान में केन्द्रीय इस्पात एवं खनन मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर की मौजूदगी में आयोजित हुए विशाल सम्मेलन में मुख्यमंत्री चौहान ने कहा ग्वालियर शहर को अत्याधुनिक महानगर बनाने के लिए जितने भी फ़्लाईंओवर की जरूरत है, उन्हें पांच साल में धरातल पर लाया जाएगा। केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने इस मौके पर कहा कि आजादी के बाद न जाने कितने सीएम आए और गए पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विकास की जो इबारत लिखी वह इतिहास में अमर रहेगी। मुख्यमंत्री चौहान ने फूलबाग मैदान पर आयोजित सम्मेलन में घोषणा की कि ग्वालियर के सीवेज सिस्टम को ठीक करने के लिए जितनी भी धनराशि की जरूरत पड़ेगी, उसे राज्य सरकार मुहैया कराएगी। मुख्यमंत्री ने ग्वालियर शहर में अधोसंरचनात्मक कार्यों के लिए दो करोड़ रूपए की धनराशि मुहैया कराने की घोषणा भी इस मौके पर की। साथ ही जिले के अन्य नगरीय निकायों आंतरी, डबरा, बिलौआ, भितरवार व पिछोर के विकास के लिये 50-50 लाख रूपए की धनराशि मुहैया कराने का ऐलान भी किया। सिटी सेंटर स्थित मल्टीलेवल पार्किंग का भूमिपूजन करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेशभर में ऐसी योजना कहीं नहीं है। आज पार्किंग समस्या और सुव्यवस्थित यातायात एक बड़ी समस्या के रूप में उभरी है। इस तरह की मल्टी लेवल पार्किंग इन समस्याओं से निजात दिलाने का काम करेंगी। उन्होंने कहा कि इस तरह की पार्किंग सिर्फ महानगरों में होती है इसलिए प्रदेश के अन्य जिले भी इससे सीख लेंगे और ऐसी योजनाओं का क्रियान्वयन करेंगे।फूलबाग मैदान पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि आपके जैसा सीएम मिलना मुश्किल है। आप नित नई विकास की इबारत लिखने का काम कर कर रहे हैं। इसलिए शहर की जनता आपका आत्मा से स्वागत करती है। पर शहर में अभी भी सीवर सिस्टम, ड्रेनेज सिस्टम ऐसी समस्या है जिनके निदान के लिए आपकी आवश्यकता है। हमें अभी आप से और बहुत कुछ चाहिए। केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र तोमर की बात सुन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आप तो काम करते जाओ शहर के लिए धन की कमी मैं आड़े नहीं आने दूंगा।भ्रष्टाचार उन्मूलन की कार्यवाही के तहत राजसात किए गए भवन में अब बहु नि:शक्त बच्चों के लिए सीडब्ल्यूएसएन संभागीय कन्या छात्रावास संचालित होगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को रोड शो के दौरान नादरिया माता रोड गुढा में स्थित इस छात्रावास का लोकार्पण किया। लोकार्पण कार्यक्रम की अध्यक्षता केन्द्रीय इस्पात एवं खनन मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने की। भ्रष्टाचार उन्मूलन की कार्यवाही के तहत राजसात किया गया ग्वालियर में यह पहला भवन है, जो शासकीय प्रयोजन के लिए दिया गया है। बता दें विशेष न्यायालय द्वारा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत गत 9 नवम्बर 2012 को यह भवन राजसात किया गया था।ग्वालियर शहर में रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शहर को विकास कार्यों की सौगातें देने का सिलसिला जारी रखा। इस दौरान उन्होंने 80 लाख रुपए की लागत से नगर निगम द्वारा बनाए जाने वाले व्यवसायिक परिसर (शॉपिंग काम्प्लेक्स) का भूमि पूजन किया। इस शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में 80 दुकानें बनाई जाएंगी। गजराराजा कन्या उमा विद्यालय परिसर में आयोजित हुए शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के भूमि पूजन कार्यक्रम में सीएम चौहान ने कहा कि शहर के विकास की राह और रफ़्तार को हम थमने नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ग्वालियर के विकास में धन की कमी नहीं आने देगी।मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि ग्वालियर शहर में आज हुए अभूतपूर्व स्वागत से मैं अभीभूत हूं। मैं जनता का सेवक हूं और विश्वास दिलाता हूं कि आप सबके विश्वास को टूटने नहीं दूंगा। ग्वालियर में विकास की जो शृंखला चल रही है, इसे और तेज किया जाएगा। यह बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार की देर शाम किलागेट क्षेत्र में भी लगभग 20 लाख लीटर क्षमता की पानी की टंकी के भूमिपूजन कार्यक्रम में कही। इस पेयजल टंकी के निर्माण से किलागेट क्षेत्र सहित अन्य समीपवर्ती बस्तियों में अधिक दबाव में पानी की आपूर्ति संभव हो सकेगी।