देश की बेटी को मिला न्याय हैदराबाद पुलिस को सैल्युट
 MATR SHAKTI SANGTHAN

पुलिस की कार्यवाही का मातृशक्ति संगठन ने किया समर्थन

 

 हैदराबाद पुलिस द्वारा बलात्कार व हत्या के चारों आरोपियों को एनकाउंटर करने की कार्यवाही का   | मातृशक्ति संगठन , यूथ विंग समर्पण युवा संगठन  ने खुलकर समर्थन किया हैं  |  देश की बेटी के साथ घटित हैवानियत का गम तो भूलने लायक नहीं है पर हैवानों को दी गई सजा ने इस दुख को थोड़ा सा हल्का किया है  | 

मातृशक्ति संगठन यूथ विंग समर्पण युवा संगठन सिवनी मध्यप्रदेश ने   |  कहा की हैदराबाद पुलिस की इस कार्यवाही का हम खुलकर समर्थन करते है  | और हैदराबाद पुलिस को लाखों सलाम करते है  | जब जब इस दुनिया मे अत्याचार बढ़ें हैं तब तब उनका अंत करने किसी न किसी हुतात्मा को अवतरण लेना पड़ा है  | महिला डॉ के साथ हुई हैवानियत से पूरी दुनिया भी रोइ और आंसू पोंछने का पहला कदम उठाया हैदराबाद पुलिस ने  |  देश के कोने कोने में महिला डॉ को श्रद्धांजलियां दी गई  | लेकिन सच्ची श्रद्धांजलि महिला डॉ के गुनाहगारों को उनकी करनी की सजा हैदराबाद पुलिस द्वारा एनकाउंटर करके दी गई |   इस कार्यवाही से पीड़िता के परिवार सहित सारा देश  खुश है |  देश की बेटी के साथ घटित हैवानियत का गम तो भूलने लायक नहीं है |  पर हैवानों को दी गई सजा ने इस दुख को थोड़ा सा हल्का किया है |  देश भर में हैदराबाद पुलिस की जीत को बधाइयां मिल रही हैं सारा देश खुशी के आंसू लिए देश की बेटी प्रिंयका को याद कर रहा है  |  इस दौरान सिवनी के मातृशक्ति संगठन यूथ विंग समर्पण युवा संगठन द्वारा नगर के प्रमुख मार्ग कचहरी चौक में एकत्रित होकर आतिशबाजी की ओर मिठाईया बाटी एवं मार्ग पर तैनात पुलिस बल को भी मिठाई भेंट कर पुलिस प्रशासन जिंदाबाद के नारों के साथ |  संगठन ने मौजूदा सरकार से यह पुनः मांग  कि  | की फ़ास्ट ट्रेक कोर्ट का सही अर्थ यही है ताकि इस तरह की हैवानियत हमारे देश मे दोहराई न जाये जल्द ही सरकार बलात्कार जैसी घटानाओं पर कड़ा रुख अपनाएं |