संजीवनी क्लिनिक का हुआ उद्घाटन
PC SHARMA

208 संजीवनी क्लीनिक खोलने की योजना

 

मध्यप्रदेश के  जनसंपर्क मंत्री  पीसी शर्मा और मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष एमपी प्रजापति ने  भोपाल  दर्शन नगर  में संजीवनी क्लीनिक का उद्घाटन किया  स्वास्थ्य सेवाओं के मध्यप्रदेश में बुरे हाल हैं ऐसे में ये संजीवनी क्लिनिक लोगों को राहत देने का काम करेंगे  |  कमलनाथ सरकार ने दिल्ली की केजरीवाल सरकार के मोहल्ला क्लिनिक की तर्ज पर इसे तैयार किया है | 

एमपी में चरमराती स्वास्थ्य सेवाओं के बीच  प्रमुख कस्बों और शहरों में कुल 208 संजीवनी क्लीनिक खोलने की योजना सरकार की है  | इनमें  अट्ठासी सुविधाएं मार्च 2020 तक चालू हो जाएगी  | दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक के आधार पर बने यह क्लीनिक अभी तक इस तरह की सेवाओं से दूर रहे शहरी झुग्गी बस्तियों के लोगों को ओपीडी सेवाएं देने के लिए बनाए गए हैं  | पहले चरण में  इंदौर भोपाल ग्वालियर और जबलपुर में क्लीनिक का उद्घाटन किया जाएगा  |  भोपाल की चार इमली झुग्गी बस्ती में जनसम्पर्क मंत्री पीसी शर्मा और विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने संजीवनी क्लनिक का उद्घाटन किया  | 

ये क्लीनिक सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक खुलेंगे  |  इनमें सामान्य ओपीडी सेवाएं गर्भवती माताओं के लिए प्रसव पूर्व देखभाल टीकाकरण संक्रामक और गैर संक्रमण रोगों की स्कैनिंग  |  यह एमसीडी विशेष रूप से उच्च रक्तचाप |  मधुमेह और मुंह स्तन और गर्भाशय कैंसर के रोगियों की जांच परीक्षण और पंजीकरण भी किया जाएगा  | क्लीनिक में 68 प्रकार की जांच होगी और लगभग 120 दवाएं मुफ्त दी जाएंगी  |