नागरिकता बिल पास होने मनाई खुशियां
 NAGRIKTA BILL PASS

नागरिकता बिल मील का पत्थर साबित होगा

 

भोपाल में सिन्धु सेना ने  नागरिकता बिल पास होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार माना और जश्न मनाया  | सिंधु सेना ने कहा यह देश हित  में उठया गया सबसे बड़ा कदम है  | नागरिकता बिल मील का पत्थर साबित होगा  | 

लालघाटी चौराहे पर नागरिकता बिल पास होने पर तिरंगे गुब्बारे हवा में छोड़कर एंव  मिठाई बांटकर कर सिंधु सेना ने अपनी ख़ुशी का इजहार किया  |   सिंधु सेना ने  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद ज्ञापित किया  | इस अवसर पर राकेश कुकरेजा ने कहा कि यह नागरिकता बिल मील का पत्थर साबित होगा  अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान से भारत में आने वाले हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई समुदाय के लोगों  को नागरिकता मिलने का रास्ता खुल जाएगा  .| 70 वर्षोे से विस्थापन का दर्द सह रहे हिन्दुओं एंव वहाँ के हिन्दु अल्पसंख्यकों पर होनेे वाले हमले, अपहरण एवं अत्याचार से लोगों को निजात मिलेगी  | 

सिंधु सेना ने कहा कि दूसरे देशों से आये अल्पसख्यकों को नागरिकता मिलने के साथ ही वोट देने का अधिकार, व्यापार करने का अधिकार, जमीन खरीदने का अधिकार एवं सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सकेगा  | इस अवसर पर सुमित आहूजा ने कहा कि  पाकिस्तान में सालों से  परेशान रह रहे हिन्दू है  | वो भी इस बिल के आने के बाद भारत में नागरिकता आसानी से मिल सकेगी  | हम इस बिल के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एंव ग्रह मंत्री अमित शाह  का धन्यवाद ज्ञापित करते है |