अब बेमौसम बारिश खड़ी करेगी मुसीबत
 WEATHER

मध्य भारत के कई शहरों में होगी तेज बारिश  

 

एक तरफ सर्दी का कंपकंपा देने वाला अंदाज सामने है  |  ऐसे में मौसम विभाग ने  उत्तर भारत और मध्य भारत के कई शहरों में मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना व्यक्त की है  | यह बेमौसम बारिश लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन सकती है  | हालांकि कुछ फसलों के लिए यह लाभकारी है  | 

मौसम विभाग का मानना है  |   23 और 24 दिसंबर को राजस्थान में जोरदार बारिश होगी  और पूरे पूर्वी राजस्थान को कवर करेगी  |  इस दौरान मध्यप्रदेश के  भोपाल सहित गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, दतिया, भिंड, ग्वालियर, मुरैना, सतना, दमोह, उज्जैन, पन्ना, रीवा, सीधी, होशंगाबाद, जबलपुर आदि स्थानों पर बारिश होने की संभावना है  | यह सिलसिला 26 दिसंबर तक चलने का अनुमान है  |  मध्यप्रदेश से लगे  उत्तर प्रदेश  में भी इस दौरान बारिश के साथ ओला वृष्टि हो सकती है  | मध्यप्रदेश में अगले 24 घंटों के दौरान पश्चिमी हिस्सों में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ हल्की बूंदाबांदी हो सकती है |  उत्तर भारत में पिछले दिनों हुई बर्फबारी के बाद अब ठंड भी तेजी के साथ बढ़ सकती है  | ऐसे में  बारिश की वजह से भी सर्दी का अनुभव बढ़ेगा |