CAA का विरोध कर रहींं ममता को झटका
 CAA PROTEST

हाईकोर्ट ने दिया विज्ञापन हटाने का आदेश

 

CAA  के खिलाफ विरोध का मोर्चा खोलने वाली पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को अदालत से झटका लगा है  | कलकत्ता हाई कोर्ट ने CAA के खिलाफ शहर में लगाए गए सारे विज्ञापनों  को हटाए जाने का आदेश जारी किया है  | 

पिछले दिनों कलकत्ता हाई कोर्ट में 6 पीआईएल  दायर की गईं थीं | .इन याचिकाओं में शहर के  कई स्थानों सहित वेबसाइट्स से भी इन विज्ञापनों को हटाए जाने की मांग  की  गई थी  | आज हाईकोर्ट ने आदेश देते हुए ममता सरकार को कहा है कि वे इन विज्ञापनों को शहर से एवं वेबसाइट्स से हटा लें  |  केंद्र सरकार द्वारा लागू CAA में गैर मुस्लिम लोगों को भी देश की नागरिकता देने का प्रावधान बनाया गया है | . इसके लिए यह शर्त है कि नागरिकता के उम्मीदवार लोग पाकस्तिान, अफगानिस्तार एवं बांग्लादेश से वर्ष 2014 के पहले भारत में आए हुए हों  .| पिछले सप्ताह ममता बनर्जी ने CAA के मुद्दे पर केंद्र सरकार का खूब विरोध किया था  |  उन्होंने सड़कों पर उतरकर पैदल मार्च भी निकाला था और नारेबाजी भी की थी | उनके साथ बड़ी संख्या में उनके समर्थक आए थे और सीएए का विरोध किया  |  अदालत के फैसले के बाद ममता बैकफुट पर हैं  | इससे लोगों को यह भी समझ आएगा कि ममता जिस तरह  इसका विरोध करने के लिए विज्ञापन का सहारा ले रहीं थीं वो ठीक नहीं है  |