व्यापार मण्डल क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ उद्धघाटन
 Cricket tournament

उद्घाटन मैच पुलिस बल तथा व्यापार मंडल के बीच

 

क्रिकेट खेल से कोई अछूता नहीं हैं |  क्रिकेट सभी का पसंददीदा खेल हैं | क्रिकेट खेलना भी सबको पसंद हैं  | जावा में व्यापार मण्डल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन का शुभारम्भ हुआ |  सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए  | ढोल नगाड़ों के साथ खिलाडियों का स्वागत हुआ  | आतिशबाजी के साथ मैच की शुरुवात हुई  | 

तराई अंचल के तहसील मुख्यालय जवा के पथरौड़ा में व्यापार मंडल द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया | आयोजन भव्य शुभारंभ वरिष्ठ समाजसेवी रामसज्जन शुक्ला द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन तथा राष्ट्रगान गाकर किया गया |  उसके बाद बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गयी  | उद्घाटन सत्र में अतिथियों का खिलाड़ियों से परिचय किया गया |  शांति के प्रतिक सफेद कबूतरों को उड़ाकर मैच की शुरुआत की गई |  कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि रामसज्जन शुक्ला  |  विशिष्ठ अतिथि के रूप में  डॉक्टर के के तिवारी, नागेंद्र सिंह, माणिक लाल सोनी , जटाशंकर द्विवेदी, भूपेंद्र सिंह,दिनेश गुप्ता, मोती लाल सोनी रामायण सिंह उपस्थिति रहे  |  ढोल नगाड़ों,आतिशबाजी के बीच ड्रोन कैमरे तथा बड़ी बड़ी एल सी डी स्क्रीनों के माध्यम से क्रिकेट मैदान को हाईटेक बनाया गया |  ये प्रतियोगिता तराई अंचल की पहली प्रतियोगिता है |  जिसको इतनी हाईटेक सुविधाओ से सुसज्जित किया गया |  मैच में थर्ड एम्पायर सी सी टीवी फुटेज के माध्यम से अपना फैसला सुनाएंगे  | उद्घाटन मैच पुलिस बल जवा तथा व्यापार मंडल जवा के बीच खेला गया | आयोजक डॉ के के तिवारी ने बताया कि अंचल में खेल के प्रति लोगों का लगाव बढ़ाने के उद्देश्य से यह प्रतियोगिता करायी जा रही है | प्रतियोगिता के सफल आयोजन की तैयारी में समूचा व्यापार मंडल जवा उनके सभी पदाधिकारी सदस्यों सहित क्षेत्र के खिलाडी व खेल प्रेमी मौजूद रहे |