थैलेसीमिया रक्त संबंधित अनुवांशिक विकार
  THALASSEMIA TESTING CAMP

पांच सौ स्टूडेंड ने अपना रक्त परिक्षण करवाया

 

संत नगर में थैलीसेमिया परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया  | जहाँ तक़रीबन पांच सौ स्टूडेंड ने अपना रक्त परिक्षण करवाया |  शिविर में विशेषज्ञों ने कहा कि थैलेसीमिया एक रक्त दोष है जो अनुवांशिक होता है |   

संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय में थैलीसेमिया  परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया जहाँ  विद्यार्थियों ने अपना रक्त परीक्षण कराया  |  इस अवसर पर संत हिरदाराम जी के शिष्य  सिद्ध भाऊ एवं थदाराम तोलानी तोलानी  विशेष रूप से मौजूद थे  |  यहां कॉलेज की प्राचार्य चरणजीत कौर ने कहा कि आप सभी समाज हित में कार्य करें  |  थैलेसीमिया रक्त संबंधित अनुवांशिक विकार है  | जीवन साथी का चुनाव करने के लिए कुंडली मिलान के साथ थैलेसीमिया की  भी कराएं  | मुंबई से आए थदाराम तोलानी ने कहा कि थैलेसीमिया के प्रति जागरुकता आवश्यक है  | सात्विक जीवन शैली स्वस्थ जीवन का आधार है | थैलेसीमिया एक रक्त दोष है जो अनुवांशिक होता है  | विवाह के पूर्व रक्त प्रशिक्षण अवश्य कराएं  | उन्होंने कहा  जानकारी के अभाव में प्रतिवर्ष 15 लाख बच्चे थैलीसेमिया के साथ जन्म लेते हैं  | तोलानी सेवा संकल्प द्वारा थैलीसेमिया जन जागरण अभियान के अंतर्गत अब तक 9 राज्यों के 200 शहरों में 400 शिविर आयोजित कराए गए हैं  | जिससे इस रोग के प्रति व्यक्तियों में जागरूकता विकसित हो  |