जोगी की बढ़ी मुसीबत मामला हुआ दर्ज
 CASE ON JOGI

कर्मचारी को आत्महत्या के लिए उकसाया

 

जोगी निवास मरवाही सदन में बुधवार को कर्मचारी की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी व उनके बेटे अमित जोगी के खिलाफ आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरण का मामला दर्ज किया है | 

जोगी निवास मरवाही सदन में चोरी का आरोप लगने के बाद बंगले की देखरेख करने वाले  कर्मचारी मनवा उर्फ संतोष कौशिक  ने बुधवार की शाम  फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी  | घटना के बाद घटना स्थल पहुंचे मृतक के भाई कृष्णकुमार यादव सहित परिजनों ने आरोप लगाया कि बंगले के मालिकों ने उसे जेल भेजने की धमकी देकर डराया-धमकाया  |  इस वजह से उसके भाई को आत्महत्या करने के लिए मजबूर होना पड़ा  | परिजनों के द्वारा जोगी परिवार पर लगाए गए आरोप के आधार पर पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी और उनके पुत्र अमित जोगी पर  धारा 306, 34 के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है  | कृष्णकुमार ने अपने भाई की मौत के लिए जोगी को जिम्मेदार ठहराया है | इस मामले में अमित जोगी ने कहा कि पीड़ित परिवार के साथ हमारी पूरी सहानुभूति है  | जोगी परिवार का इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना से कोई लेनादेना नहीं था | राजनीतिक प्रतिशोध से सत्ताधारी दल के इशारे पर कल देर रात FIR दर्ज की गई,इसलिए हम न्यायिक मजिस्ट्रेट अथवा CBI से जांच की मांग करते हैं  | हमारे लिए सभी न्यायिक विकल्प खुले हैं| 

सिविल लाइन टीआइ कलीम खान ने आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की पुष्टि की है  |  पुलिस मामले की शूक्ष्म जांच कर रही है  | इस घटना से एक बार फिर जोगी की मुसीबतें बढ़ गई है  | जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ सुप्रीमो अजीत जोगी और बेटे अमित जोगी के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज होने से इस पर आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति भी होने लगी है  |