परासिया पेंच की खदानो में हुई गेट मीटिंग दी चेतावनी
 Invalid recovery memo

कोल ट्रांसपोर्ट ने की कोयला व्यापारी के साथ बैठक

 

भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ सार्वजनिक क्षेत्रों के उद्योगों को बचाने के लिए संघर्षरत है  |  इसको लेकर कोयला खदानों में गेट मीटिंग की जा रही है  |  इसी संबंध में बीएमएस ने कलेक्टोरेट में धरना प्रदर्शन की चेतावनी भी दी है |  वहीँ कोल ट्रांसपोर्ट ने भी कोयला व्यापारी के साथ बैठक की  | 

ट्रक भरवाने के लिये 500रु टन से वसूली के अवैध काम के लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ को ज्ञापन सौपने की बात कही | 

जिला छिन्दवाड़ा के परासिया में कोयला व्यपारी और ट्रांसपोर्ट यूनियन की बैठक हुई   जिसमे ट्रक यूनियन ने कोयला व्यपारी को अवैध रु देने से इनकार किया  |  लम्बे समय से ट्रक में कोयला भरवाने के लिये कोयला व्यपारी को 500रु टन के हिसाब से देना पड़ता था  |  इसी बात को लेकर आज दोनों ने बीच मे बैठक हुई और ट्रक यूनियन ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री कमलनाथ को ज्ञापन देकर करने का निर्णय लिया  | 

परासिया के भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ सार्वजनिक क्षेत्रों के उद्योगों को बचाने के लिए संघर्षरत है  |  इसको लेकर कोयला खदानों में गेट मीटिंग की जा रही है |   इसी संबंध में बीएमएस ने कलेक्टोरेट में धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी |