CAA विरोध का उपद्रव हिंसा में सात लोगों की मौत
Delhi violence

धारा 144 अर्धसैनिक बलों की 37 कंपनियां तैनात

 

हिंसा की आग में झुलसी उत्तर पूर्वी दिल्ली में एक हेड कांस्टेबल सहित सात लोगों की मौत के बाद पूरे इलाके में धारा 144 लागू  कर दी गई है |  नागरिकता कानून संशोधन को लेकर शुरु हुआ बवाल उत्तर पूर्वी दिल्ली में अब खतरनाक मंजर अख्तियार करता जा रहा है |  उत्तर-पूर्वी दिल्ली में सोमवार  से शुरू हुई हिंसा  मंगलवार को  मौजपुर और ब्रह्मपुरी इलाके में जारी रही | दिल्ली हिंसा में   100 से ज्यादा लोग घायल हुए  हैं 

उत्तर पूर्वी दिल्ली में मंगलवार   भी हालात तनावपूर्ण रहे  |   सुबह-सुबह पांच मोटरसाइकिल को आग के हवाले कर दिया गया |  मौके पर बड़ी तादाद में पुलिस बल तैनात है| देर रात से सुबह तक मौजपुर और उसके आस-पास इलाकों में आगजनी  की  45 घटनाएं हुईं  | जिसमें दमकल की एक गाड़ी पर पथराव किया गया, जबकि एक दमकल की गाड़ी को आग के हवाले कर दिया गया | जिसमे तीन दमकलकर्मी घायल हुए है | इस बीच हिंसाग्रस्त इलाकों में अधिक पुलिस फोर्स की तैनाती का फैसला किया गया है |  ब्रह्मपुरी, घोंडा, मौजपुर, चांदपुर, करावल नगर में अर्धसैनिक बलों की 37 कंपनियां तैनात  की गई  उत्तर पूर्वी दिल्ली के 12 इलाकों में पुलिस के साथ अर्धसैनिक बलों की तैनाती की जाएगी और उपद्रवियों से निपटा जाएगा |  दिल्ली हिंसा पर गृह मंत्रालय की बैठक  हुई |  इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपराज्यपाल अनिल बैजल, पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक समेत कई अफसर मौजूद  रहे  | दिल्ली के हालात को देखते हुए 13 अर्धसैनिक बलों की कंपनियों को दिल्ली पुलिस की मदद के लिए तैनात किया गया है |   इनमें  दो कंपनियां रैपिड एक्शन फोर्स, एक सीआरपीएफ महिला कंपनी शामिल है |  दिल्ली के हिंसा वाले इलाकों में अर्द्ध सैनिक बलों की इन कंपनियों की तैनाती है | एहिताहतन जाफराबाद, मौजपुर-बाबरपुर, गोकुलपुरी, जौहरी एन्क्लेव और शिव विहार मेट्रो स्टेशन को बंद कर दिया गया है. |  पूरे इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है. |  इसके साथ ही नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के सभी स्कूल आज बंद रहे | दिल्ली से सटे दूसरे राज्यों को हाई अलर्ट कर दिया गया है |