कोरोना संकट में हनुमान चालीसा का पाठ
 Hanuman Chalisa

गंगादास की बगिया में चल रहा है अनुष्ठान

 

हर कोई अपनी अपनी तरह से कोरोना वायरस को मात देने की कोशिश कर रहा है |  ग्वालियर में गंगा दास की शाला  में रोज हनुमानचालीसा का पाठ हो रहा है  | वहां रहने वाले साधुओं का कहना है हनुमान जी कलयुग के देवता हैं और वह कोरोना से लड़ने की शक्ति प्रदान करेंगे  | 

देश के पहले स्वतंत्रता संग्राम 1857 में झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के साथ अंग्रेजों से लड़कर शहीद होने वाले साधु संतों की गंगा दास की  शाला में इन दिनों रोजाना हनुमान चालीसा का पाठ चल रहा है  |  यहां रहने वाले साधु संतों का कहना है कि कलयुग में हनुमानजी ही ऐसे एकमात्र देवता है जो हमें संकटों से उबार सकते हैं |  देश में इस समय कोरोना महामारी का खतरा छाया हुआ है |  रोजाना मरीजों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हो रही है |  कई मौतें भी इस वायरस की वजह से हो चुकी है देश में इसका कुप्रभाव कम हो और देश के सभी लोग स्वस्थ रहें, इसी कामना के साथ गंगा दास की बड़ी शाला में रोजाना हनुमान चालीसा का पाठ चल रहा है  |  विश्व शांति कल्याण और मानव की रक्षा के लिए साधु-संत इस पाठ को बेहद जरूरी बताते हैं  |