विद्यालय दे रहे पढ़ाई के लिए जरूरी वस्तुएं
 Help of poor children

बच्चों के घर पहुंचाया जा रहा सामान  

 

लॉक डाउन के दौरान बच्चों की पढ़ाई में असर न पड़े इसके  लिए | जवा में  विद्यालय संचालकों और शिक्षकों ने बच्चों को  उनके घर पर किताब पहुँचाने का जिम्मा उठाया है |  इसके साथ गाँव में लाइब्रेरी के माध्यम से छात्रों  को शिक्षा देने का कार्य किया जा रहा है  |  शिक्षकों की इस पहल का सभी ने सराहना की |

लॉक डाउन के दौरान बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहें हैं |  जिसको देखते हुए रीवा के  जवा में  विद्यालयों के संचालक  | छात्रों की मदद  के लिए आगे आये हैं   शिक्षकों द्वारा सभी बच्चों की  पढ़ाई की वस्तुओं को घर तक पहुंचाया जा रहा है | ताकि बच्चों की पढ़ाई में किसी प्रकार की कोई बाधा न आये  | गौरतलब है की जवा तहसील के अंतर्गत हजारो की संख्या में ऐसे बच्चे है |   जिनके घर वाले आर्थिक रूप से कमजोर है  | और इन बच्चों को अच्छी शिक्षा दिला पाने में असमर्थ है  | ऐसे में  दर्जनों बच्चों को शिक्षित करने का जिम्मा  गांव की ही दो बच्चियां   अंजू और पूनम  ने उठाया है | इन बच्चियों द्वारा  विज्ञान पुस्तकालय खोलकर इन बच्चों को निशुल्क शिक्षा देने का काम किया जा रहा  है | जो खुद पढ़ती है और खाली समय मे इन बच्चों को भी पढ़ाती है  |