मंत्री बनाना केंद्रीय नेतृत्व का कार्य: प्रहलाद
  Prahlad Patel

पार्टी में मंत्री पद माँगने की रीति नहीं  

 

भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के मंत्री बनाये जाने को लेकर कहा की  | यह केंद्रीय नेतृत्व का काम है | और भाजपा में किसी नेता को मंत्री बनाने  के लिए  मांग करने  की परंपरा नहीं है | 

ग्वालियर  पहुंचे भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने   प्रदेश के कैबिनेट मंत्री गोविंद राजपूत के उस बयान से किनारा किया है |  जिसमें उन्होंने अपने नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को केंद्रीय मंत्री बनाने की मांग की है  |  केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में किसी नेता को मंत्री बनाने की मांग करने की परंपरा नहीं है  | जहां तक प्रदेश के मंत्री राजपूत की मांग  का सवाल है तो यह मांग केंद्रीय नेतृत्व तक पहुंच गई होगी  |  इससे ज्यादा वे कुछ नहीं कह सकते हैं  | गौरतलब है कि कांग्रेस छोड़कर और हाल ही में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री का पद के संभालने वाले गोविंद राजपूत ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को मोदी मंत्रिमंडल में स्थान देने की मांग की थी  | 

केंद्रीय पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल ने कोरोना वायरस को लेकर कहा की यह आपदा की घड़ी है  | इसने  मानव जाति को दुनिया भर में नुकसान पहुंचाया है  |  भारत ने दुनिया के देशों को दवाई देकर सहयोग प्रदान किया है  | केंद्र सरकार की वजह से इतनी बड़ी आबादी वाले देश में कोरोना का कम असर हुआ है |