मुख्यमंत्री के गृहजिले में पुलिसवाले की गुंडागर्दी
 Fatal attack

पड़ौसी की जान लेना चाहता था पुलिसवाला

गुंडों के साथ पुलिस वाले का पड़ौसी पर हमला

पुलिस वाले को बचाने में लगी सीहोर की पुलिस

 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के गृहजिले सीहोर से एक पुलिसवाले की गुंडागर्दी का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है |  ये पुलिस वाला अपने पड़ौसी की जान का दुश्मन बना हुआ है  | इसने अपने पड़ौसी पर जानलेवा हमला किया उसके बावजूद पुलिस  | पुलिस वाले को बचाने में लगी रही | जब घटना का वीडियो वायरल हुआ तो दिखावे के लिए गुंडई पर उतारू पुलिस वाले को सस्पेंड कर दिया गया है  | 

मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के अच्छे कामों को एक पुलिस वाले ने ही पलीता लगा दिया |  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के गृहजिले सीहोर में गुंडागर्दी पर उतारू इस पुलिस वाले को बचाने के लिए पूरा पुलिस महकमा सक्रीय हो गया  था | वो तो अचानक पुलिस वाले उसके परिवार वाले और उसके भाड़े के लोगों का यह वीडियो वायरल हो गया  | जिसके बाद दिखावे के लिए पुलिस को इसके खिलाफ निलंबन की कार्यवाही करना पड़ी |  ये पुलिस वाला लम्बे समय से अपने पड़ौसी को इसलिए परेशान कर रहा था कि वो अपना मकान छोड़कर भाग जाएँ | और इसकी गुंडागर्दी के चलते ऐसा हो भी गया है | वैशाली नगर में रहने वाला पुलिस आरक्षक दरियाब सिंह  ने  अपने पड़ोसि पर गुंडे बुलवा कर रॉड और बंदूक और पत्थरों से हमला किया |  इन हमलावरों को जब लगा कि  यह सब सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाएगा तो इस गुंडा पार्टी ने सीसीटीवी कैमरों को तोड़ दिया | लेकिन इस सब के बावजूद यह घटनाक्रम रिकॉर्ड हो गया   | इस सब के बावजूद पुलिस ने पुलिस वाले की शिकायत पर पीड़ित पक्ष के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया |  बाद में मामले के तूल पकड़ने पर काउंटर fir  कर गुंडागर्दी करने वाले पुलिस वाले को निलंबित कर दिया गया  | दअरसल पीड़ित ओमप्रकाश चंद्रवंशी अपनी  पत्नी  ममता और दो बच्चों के साथ वैशाली नगर में  इस पुलिस वाले के घर के सामने रहता है |  वह देवास में SBI बैंक में  नौकरी  करता है | पिछले एक वर्ष से पुलिस वाला लगातार इनसे झगड़ रहा है  |  इसकी शिकायत भी पूर्व में की गई लेकिन पुलिस ने पुलिस वाले के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया  | 

ममता ने बताया कि एक साल से पुलिस आरक्षक और उनकी  पत्नी गाली गलौज कर डराती है और धमकी देती थी कि मेरा कोई कुछ नही कर सकता  और बीते दिन पुलिस आरक्षक और आरक्षक की पत्नी के ने  मारपीट की तब इस मामले की शिकायत एसपी से की गई तब  एसपी ने पीड़ित परिवार को कैमरे लगाने की सलाह दी  | उसके बाद भी आरक्षक और उसके गुंडों ने चंद्रवंशी परिवार पर प्राणघातक हमला बोल दिया  |  यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई |  लेकिन पुलिस ने कोई एक्शन नहींलिया  | जबकि सीसीटीवी कैमरे में साफ साफ दिख रहा है पुलिस आरक्षक की पत्नी और अन्य 3-4 युवको ने किस तरह रॉड और बंदूक से पीड़ित परिवार पर जानलेवा हमला किया  |  पीड़ित ओमप्रकाश की पत्नी ने बताया कि उनके पति विकलांग है सुनाई नही देता वह अपने घर मे अकेले बच्चों के साथ रहती है |  जिससे इस हमले से पूरा परिवार खोफ में है और डरा सहमा सा है और पुलिस आरक्षक के किये गए हमले के बाद यह परिवार घर छोड़कर अपने गांव गुडभेला में रह रहा है | पीड़ित परिवार का आरोप है  पुलिस  ने कोई बड़ी कार्यवाही नही की और उल्टा हमे ही डराया  धमकाया  जा रहा है | जब मुख्यमंत्री के गृह जिले में पुलिस ऐसी गुंडागर्दी कर रही है तो अंदाज लगाया जा सकता है बाकि जगह क्या हाल होगा |