हादसों को निमंत्रण देती परासिया से WCL की सड़क
 road accident

यहाँ सावधानी हटने का मतलब है मौत को निमंत्रण

 

छिंदवाड़ा के परासिया से W C L को जाने वाली सड़क को हादसों की सड़क कहा जाता है |  इस सड़क पर सावधानी हटाने का मतलब है हादसे को जन्म देना |  लेकिन इसके बावजूद इस सड़क की सुध लेने वाला कोई नहीं है | 

परासिया से नेहरिया तक कि सड़क  को हादसों की सड़क कहना कोई अतिश्योक्ति नहीं होगा | यह सड़क अपनी बदहाली पर  आंसू  बहा रही है |  जगह जगह गड्डो में तब्दील हो चुकी  सड़क से कोयला लेकर ओवर लोड ट्रक रात दिन  यमराज की भूमिका में नजर आते हैं  |  आये दिन इस सड़क पर हादसे होते है  | इन  हादसों में  कई बेगुहान  काल की गाल में समा गए हैं  | फिर भी जिम्मेदार अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों का ध्यान इस पर नही जाता |  लगभग 40 किलोमीटर लम्बी सड़क का वर्षो पूर्व निर्माण किया  | लेकिन इस  के मेंटनेंस  के नाम पर हमेशा  WCL द्वारा  पापोती की जाती है |  और सड़क की हालत वैसी की वैसी ही रह जाती है |  इस सड़क पर कोयला से भरे ओवरलोड वाहनों के लगातार चलने से सड़क गड्डो में तब्दील हो गई है  |