कृषि अध्यादेश की सीपीआई ने जलाई प्रतियां
 Memorandum

सीपीआई का आरोप किसान विरोधी हैं अध्यादेश

 

केंद्र सरकार के किसानों के लेकर पास हुए तीन अध्यादेशों का | सीपीआई ने जम कर विरोध किया हैं |  विरोध में सीपीआई ने अध्यादेशों की कापियाँ जलाई और केंद्र सरकार के इन अध्यादेशों को किसान विरोधी बताया  |  साथ ही राष्ट्रपति, राज्यपाल व प्रधान मंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा | 

सीपीआई ने केन्द्र सरकार के कृषि संबंधी तीनों अध्यादेषों को किसान विरोधी बताते हुए |  कोण्डागांव के जिला सचिव तिलक पाण्डे के नेतृत्व में जिले के कमीन्यूसटो और अखिल भारतीय किसान महासभा से जुडे किसानों ने किसान विरोधी तीनों अध्यादेषों की प्रतियों को नगर के बस स्टैंड पर जलाकर अपना विरोध प्रकट किया | साथ ही प्रधान मंत्री के विरुद्ध जमकर नारे बाजी की |  राष्ट्रपति, छ.ग. के राज्यपाल और प्रधान मंत्री के नाम ज्ञापन  जिला कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर कोण्डागांव व्  एस.डी.एम. कोण्डागांव को सौंपा |