किसानों ने पटवारी के विरोध में सौपा एसडीएम को ज्ञापन
 memo to sdm

मुख्यालय पर नहीं रहते पटवारी, परेशान हो रहे किसान

 

छिंदवाड़ा में पटवारियों और राजस्व विभाग की कार्यशैली से नाराज ग्रामीणों ने अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा  | और पटवारी को हटाने की मांग की है  | छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा हर्रई तहसील में पटवारी की मनमानी के चलते किसानो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा |  ग्रामीण क्षेत्रों में पटवारी दौरा करने नही जाते  | जिसके कारण  किसानो को मजबूरी में कृषि सम्बन्धी काम कराने के लिए | पटवारी से मिलने या तो तहसील या इनके आवास पर  आना पड़ रहा |  उसके बाद भी किसान को  मायूस होना पड़ता है |  ऐसा नहीं है कि इसकी जानकारी तहसीलदार को नहीं है |   सब कुछ मालूम होने के बाद भी राजस्व विभाग द्वारा कोई कार्यवाई नहीं की जा रही |  जिससे परेशान ग्रामीणों ने  अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन दिया | और भ्रष्ट पटवारी को हटाने के लिए कार्यवाही की मांग की  |