वन सीमा तय करने के लिए आदिवासी लामबंद
  Forest department memorandum

फॉरेस्ट विभाग के एस डी ओ को सौपा ज्ञापन

 

हरदा में वन सीमा को लेकर आये दिन आदिवासियों और वन अमले के बीच मतभेद होते रहते हैं | ऐसे में वन सीमा तय करवाने के लिए आदिवासी एकजुट हो गए हैं |  आदिवासियों ने वन विभाग को  वन सीमा निर्धारित करने के के लिए ज्ञापन दिया है | 

हरदा में वन विभाग के अधिकारी व आदिवासियों के बीच आए दिन जमीन को लेकर विवाद होते हैं |   ऐसे में  ग्राम पंचायत रैसलपुर में सैकड़ों आदिवासियों  द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से वन मंत्री  के नाम फॉरेस्ट एस,डी,ओ रमेश राठौर को ज्ञापन सौंप कर वन सीमा निर्धारित करने की मांग की गई है | 

 | ग्रामीणों  ने बताया की वन कर्मियों और आदिवासियों के बीच जमीन  सीमा   को लेकर आए दिन लड़ाईया होती रहती है व न्यायालय में  इस प्रकार के कई मामले भी लंबित है | जिसके चलते आदिवासियों को परेशान होना पड़ता है  | आदिवासियों  ने मांग की   है कि 15 दिन के अंदर वन विभाग व राजस्व विभाग अपनी सीमा सुनिश्चित कर आदिवासियों को उनकी जमीन की सही जगह बताएं | जिससे कि वे  खेती बाड़ी कर सकें  |