यादव महासभा ने सौंपा एसपी को ज्ञापन
 Yadav General Assembly memorandum

फर्जी FIR  दर्ज करना बंद किया जाए  

 

यादव महासभा ने टीकमगढ़ में पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर मांग की है कि समाज के लोगों के खिलाफ फर्जी  FIR दर्ज की जा रही हैं जिसे तत्काल बंद किया जाना चाहिए  | यादव महासभा के अध्यक्ष प्रमोद यादव के नेतृत्व में  यादव महासभा के लोगों ने एसपी को दिए शिकायती आवेदन में  कहा  कुछ समय से यादव समाज के लोगों पर षडयंत्र पूर्वक जिले के अलग-अलग थानों में   एफ आई आर दर्ज कराई जा रही  हैं |   जिन युवकों पर मामले दर्ज किये गए हैं उनका उन मामलों से  दूर-दूर तक कोई लेना देना नहीं  है  | प्रमोद यादव ने बताया कि एसपी प्रशांत खरे ने आश्वासन दिया है कि वह 7 दिवस के अंदर जांच करा कर पूरे मामले  की हकीकत सामने लाइ जाएगी |   यदि एफ आई आर फर्जी पाई जाती हैं शिकायतकर्ता पर कार्यवाही की जाएगी और निर्दोषों को नहीं फसाने दिया जाएगा  |