प्राइवेट स्कूल वालों का सीएम के नाम ज्ञापन
 Memorandum

मांगे नहीं माने जाने पर करेंगे आंदोलन

 

 सिंगरौली में प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर डिप्टी कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा | . जिसमे उन्होंने कहा की कोरोना के चलते स्कूल बंद हैं |  जिससे  प्राइवेट स्कूल के शिक्षक भुखमरी की कगार पर आ गए हैं  |  लेकिन शासन ने इन शिक्षकों के लिए अभी तक कोई मदद नहीं की है  | प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन  के अध्यक्ष अश्वनी तिवारी  ने डिप्टी कलेक्टर संपदा सर्राफ को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा   |  ज्ञापन में कहा गया है कि कोरोना महामारी की वजह से 7 माह से प्राइवेट स्कूलों की गतिविधि पूरी तरह से बंद है  |  प्राइवेट शिक्षक व संचालक भुखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं  |  जबकि सभी तरह की गतिविधियां कुछ सुझावों के साथ सरकार ने चालू कर दी है  |  लेकिन अभी भी प्राइवेट स्कूल संचालकों के लिए कोई स्पष्ट निर्देश शासन ने नहीं दिया है  | साथ ही  2011 -12 से  अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार के तहत जो शासन से राशि आती है  | वो भी नहीं दी गई है  | सरकार से मांग है की प्राइवेट विद्यालयों के प्रॉपर्टी टैक्स ,बिजली बिल , पानी के बिल सहित ब्याज  माफ हो  | तिवारी ने कहा अगर 15 दिन में मांगे नहीं मानी गई तो वे  आमरण अनशन व आंदोलन  के लिए बाध्य होंगे  |