उपचुनाव में घटिया बयानों का सिलसिला जारी है
 Girraj Dandotia

भाजपा प्रत्याशी  गिर्राज दंडोतिया का विवादित बयान

कमलनाथ और दिग्विजय को लेकर आपत्तिजनक बयान

आइटम वाले बयान पर  सिर काटने  तक की बात की

 

मध्य प्रदेश उपचुनाव में नेताओं की बदजुबानी का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा  |  कमलनाथ के शब्दों की मर्यादा खोने के बाद  अब   दिमनी विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार और शिवराज सरकार के  मंत्री गिर्राज दंडोतिया ने कमलनाथ  और दिग्विजय सिंह को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया है  | उन्होंने कहा जिस तरीके से कमलनाथ ने डबरा में इमरती देवी के लिए शब्दों का इस्तेमाल किया  | उस तरीके के शब्दों का इस्तेमाल यदि दिमनी विधानसभा सीट पर करते तो उनका सिर काट लिया जाता  | वहीँ दिग्विजय सिंह और उनके परिवार को लेकर भी दंडोतिया ने  घटिया  बयानबाजी की  | 

सिंधिया समर्थक और  मुरैना के दिमनी विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार  गिर्राज दंडोतिया ने  चुनावी सभा के दौरान कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को लेकर आपत्तिजनक बयान दे दिया  |  जिसको लेकर कांग्रेस अब भड़क उठी है |  दंडोतिया ने दिमनी में कहा कि "कमलनाथ ने अगर मेरी विधानसभा में "आइटम" वाला बयान दिया होता तो उनका सिर काट देते |   इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह पर भी अभद्र टिप्पणियां कीं गई   .| जब दंडोतिया ने यह बात कही तो मंच पर ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद थे  |  दंडोतिया के इस आपत्तिजनक बयान को लेकर अब सियासी बवाल  खड़ा हो गया है |  कांग्रेस  प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा है कि कांग्रेस भले ही अहिंसा के पुजारी हों |  लेकिन ऐसे लोगों का इलाज भी उन्हें आता है |  उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी को उन्हें पार्टी से  निकाल देना चाहिए  |