दुष्कर्मी को सुनाई गई फांसी की सजा
  Sentence to death

मासूम के परिजनों को मिला न्याय

 

तीन वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म करके  हत्या करने  वाले आरोपी को अदालत ने फांसी की सजा सुनाई है | मासूम बच्ची के परिजनों को  लगभग चार महीने बाद  न्याय मिला | 

 छिंदवाड़ा जिले के सिंगोड़ी चौकी के अंतर्गत कुछ माह पहले मासूम के साथ दुष्कर्म कर हत्या करने वाले आरोपियों को न्यायालय ने दोषी मानते हुए मुख्य आरोपी को फांसी की सजा सुनाई |  वही सह आरोपी को 7 साल का सश्रम कारावास  और दो हजार के अर्थदंड से दंडित किया  |  इन दरिंदों ने गत 17 जुलाई को 3 वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म कर हत्या कर दी थी और उसके बाद उसको माचागोरा डैम में फेंक दिया  था  |  इस मामले को लेकर पूरे जिले  में भारी आक्रोश व्याप्त था |  पुलिस अधीक्षक,तत्कालीन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और तत्कालीन अमरवाड़ा थाना प्रभारी शशि विश्वकर्मा और सिंगोड़ी चौकी प्रभारी अभिषेक प्यासी के नेतृत्व में 10 दिन में पूरे मामले की विवेचना की गई तो वही 1 महीने 19 दिन में साक्ष्य पूर्ण कराकर  मात्र 116 दिनों में  न्यायालय का फैसला सुनाया गया |