चयनित शिक्षकों ने दिया एक दिवसीय धरना
 Teacher picket

दर दर की ठोकरें खा रहे हैं चयनित शिक्षक

 

एक आरसे से अपनी नियुक्ति की आस लगये बैठे चयनित शिक्षकों ने टीकमगढ़ में एक दिवसीय धरना दिया और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से चयनित शिक्षकों को तत्काल नियुक्ति दिए जाने की मांग की | 

2011 के बाद कमलनाथ सरकार ने लगभग  तीस हजार  पदों पर शिक्षकों की भर्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे |  और जिन अभ्यर्थियों ने पात्रता परीक्षा पास की थी वे  आज तक अपनी नियुक्ति के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं |  ये लोग कई बार मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दे चुके हैं  | लेकिन आज तक उनकी नियुक्ति को लेकर सरकार ने कोई सक्रियता नहीं दिखाई  | पात्रता परीक्षा पास चयनित अभ्यर्थियों ने एक दिवसीय धरना देकर 15 फरवरी तक पुनः भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के  सरकार से मांग की है | अपनी 1 सूत्री मांग में उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान  कहा  है कि हम लोगों की आर्थिक स्थिति दिन-प्रतिदिन बद से बदतर होती जा रही है  | ऐसी स्थिति में हम लोगों को यथाशीघ्र नियुक्तियां दी जाएं ताकि स्कूल की व्यवस्थाएं और हमारी नौकरी दोनों  अच्छे से चल सके | यदि सरकार इनकी बात नहीं मानती है तो फिर  चयनित शिक्षक भोपाल में अनिश्चितकालीन  धरना देंगे |