नहीं सुलझा एनसीएल विस्थापितों का मामला
 Protest

मुआवजे को लेकर विस्थापितों का धरना प्रदर्शन

 

सिंगरौली में मेढ़ौली के विस्थापितों ने एनसीएल  जयंत परियोजना के खिलाफ  अपनी मागो को लेकर धरना प्रदर्शन किया |  विस्थापितों का आरोप है कि उनको अब तक अधिग्रहण का  सही मुआवजा नहीं दिया गया है  

विस्थापित नेता सत्येंद्र साहू ने एनसीएल पर आरोप लगाते हुए कहा कि   .|  मढौली के वार्ड क्रमांक 10 का अधिग्रहण एनसीएल जयंत परियोजना द्वारा 2011 - 12  में किया गया था  | लेकिन अभी तक सही तरीके से मुआवजे का वितरण नहीं किया गया है | और जो भी मुआवजा बना है उसमें एनसीएल

द्वारा 19% की कटौती की जा रही है  | और  मुआवजे का ब्याज नहीं दिया जा रहा है | सत्येंद्र साहू ने कहा कि कुछ दिन पहले एक बड़ा आंदोलन

एनसीएल के खिलाफ किया गया था|  जिसमें सिंगरौली विधायक राम लल्लू बैस भी विस्थापितों के समर्थन में धरने पर आए |  जिसमें इस विषय पर चर्चा हुई थी लेकिन  अब तक उसका कोई समाधान नहीं निकला  |