वेक्सीन लगवाने पर ग्राम पंचायत को मिलेगा इनाम
 vaccine reward

95% वेक्सीनेटेड पंचायतों को मिलेगी विधायक निधि

 

कोरोना की पहला आक्रमण  | फिर दूसरी लहर का प्रचंड रूप , और अब तीसरी लहर का डर , उपाय मास्क लगाए  , सेनिटीज करे  , और इस बीमारी से अपने आप को और पुरे परिवार को सुरक्षित रखने के लिए वैक्सीन सबसे जरुरी हैं , वैक्सीन जरूर लगवाए  , लोग जागरूक हो और सौ प्रतिशत वैक्सीनेशन हो इसके लिए परासिया विधायक सोहन वाल्मीकि ने इनाम देने तक का एलान कर डाला हैं | 

लोगों में वैक्सीन के प्रति जागरूकता की कमी को देखते हुए   | परासिया विधायक सोहन वाल्मीकि ने एलान किया हैं की  | जिन पंचायतों में   95% लोग वेक्सीनटेड होगए |  उन्ही पंचायतों को विकास कार्य हेतु मिलेगी राशी मिलेगी  |  छिंदवाड़ा के परासिया विधानसभा विधायक सोहन वाल्मीकि ने पहल करते   |  हुए वैक्सीन लगाने पर इनाम देने की घोषणा की है  | इनाम के रूप में विधायक निधि से जनपद पंचायतों को 10 लाख रु के विकास कार्य और ग्राम पंचायतों को सामुदायिक भवन बनवाकर दिए जाएँगे  | विधायक सोहन वाल्मीकि ने जनपद पंचायत परासिया के मुख्य कार्यपालन

अधिकारी को एक पत्र लिखा है | जिसमे विधायक ने ग्रामीणों में वैक्सीन के प्रति रुचि नही होने का ज़िक्र करते हुए लिखा है कि  |  सभी ग्राम पंचायतों और जनप्रतिनिधियों के द्वारा ग्रामीणों को वैक्सीन के प्रति प्रेरित करने एवं उत्साह और मनोबल बढ़ाने का कार्य किया जाए और परासिया विधानसभा की जो

भी जनपद पंचायत अपनी आबादी के 95% ग्रामीणों को वैक्सीन लगवाएगी उसको विधायक निधि से 10 लाख रु की राशी विकास कार्य करने हेतु पुरुस्कार के रूप में दी जाएगी  | साथ ही ग्राम पंचायत में सामुदायिक भवन का निर्माण भी विधायक सोहन वाल्मीकि अपनी विधायक निधि से करवाएंगे  |