राखड़ डैम के पानी से बंजर हुई गाँव की जमीन
 Reliance Dam

किसान परेशान, सर्वे कर की मुआवजे की मांग

 

 सिंगरौली में आम आदमी पार्टी के नेता संदीप शाह  ने  आरोप लगाया कि  | जिले में स्थित रिलायंस सासन पावर  राखड़ डैम के से किसान परेशान हो चुके हैं  | डैम के आसपास की जमीन बंजर होती जा रही है  | आप ने मांग की है बंजर जमीन का सर्वे कर किसानो को उचित मुआबजा दिया जाय  ...

हर्ररहवा गांव में स्थित  राखड़ डैम से  बारिश की  वजह से डैम के राखड़ का बहाव आस-पास के गांव में फैल रहा है  |  जिससे  किसानों की सैकड़ों एकड़ जमीन बंजर होती जा रही है  | आम आदमी पार्टी  के नेता  संदीप शाह ने कहा की  | राखड़ डैम  से जिनकी जमीनें प्रभावित हुई हैं उनका सर्वे कराकर सभी को मुआवजा दिलवाया जाए  |  साथ ही  उन्होंने  आरोप लगाया कि इस रिलायंस राखड़ डेम के जहरीले पानी और  राखड़ के रिसाव से आसपास के सैकड़ों लोग परेशान हैं  | कई बार रिलायंस प्रबंधन से शिकायत की गई   लेकिन रिलायंस प्रबंधन कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है  | साथ ही संदीप शाह ने मांग की है कि जब तक क्षतिग्रस्त डैम ठीक ढंग से ना बन जाए  | तब तक इस डैम में राखड़ डालना बंद किया जाए  |  संदीप शाह ने कहा कि पिछले वर्ष भी यह राखड़ का डैम टूट गया था |  जिससे कई लोगों की जिंदगी चली गई थी  |  वहीँ  सिंगरौली कलेक्टर राजीव रंजन मीना ने  कहा कि इस मामले में  जांच कमेटी बना दी गई है  | कमेटी जांच करके जो रिपोर्ट देगी उसके आधार पर कार्यवाही की जाएगी  |