एस्सार पावर कंपनी विस्थापितों ने रोका कोल परिवहन
 traffic jam

रोजगार , मुआवजा ,गांवों के विकास को लेकर प्रदर्शन

 

सिंगरौली  स्थित एस्सार पावर प्लांट क्षेत्र के विस्थापितों ने समस्याओं को लेकर  पावर प्लांट गेट के सामने चक्का जाम किया | विस्थापितों ने रोजगार, विस्थापितों का बकाया भुगतान और  विस्थापित गांवों  के विकास ना होने को लेकर  एसआर कंपनी के विरोध में जमकर नारे लगाए  | 

एस्सार पावर प्लांट गेट नंबर एक पर बड़ी संख्या में विस्थापितों के  चक्का जाम से आवाजाही प्रभावित रही  | इन विस्थापितों का कहना है  कि जब से यह कंपनी आई है  | विस्थापितों के साथ अन्याय कर रही है  |  इनका ऐश डैम  फूट गया था  , उसमें भी दर्जनों किसानों की जमीनें बर्बाद हुई थी |  फसल तबाह हो गई थी  |  जिसका पूरा मुआवजा नहीं दिया गया  |  विस्थापितों के इस प्रदर्शन की सूचना मिलने के बाद  माड़ा थाने की पुलिस स्थानीय प्रशासन एवं जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंचर और विस्थापितों से बातचीत  की  |  और कंपनी प्रबंधन व विस्थापितों के बीच समझौता पत्र पर हस्ताक्षर करा कर जाम को खुलवाया  |  माड़ा एसडीएम एस पी मिश्रा एसडीओपी राजीव पाठक, बन्धौरा चौकी प्रभारी प्रियंका मिश्रा की उपस्थिति में समझौता पत्र तैयार किया गया |