बच्चे की मौत पर परिजनों का अस्पताल में हंगामा
 kin commotion

परिजनों ने इलाज में लापरवाही का लगाया आरोप

 

छिन्दवाड़ा के अमरवाड़ा में नाबालिग की मौत पर परिजनों ने हॉस्पिटल में हंगामा कर दिया  |  परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है  |   बताया जा रहा है की अस्पताल में इलाज करने वाले डॉक्टर ही मौजूद नहीं है  |  

अमरवाड़ा के अस्पताल में एक बच्चे की मौत हो गई  |  पीड़ित परिजनों ने बताया की वे बच्चे  का इलाज कराने अमरवाड़ा हॉस्पिटल लाये थे | लेकिन इलाज के लिए वहां पर कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था  | जिस वजह से बच्चे  का अस्पताल में इलाज नहीं हो पाया  |  और उसकी मौत हो गई  | अस्पताल  में डॉक्टर ना होने की शिकायत कई बार मरीज कर चुके हैं  | लेकिन उसके बाद भी कोई कार्यवाई नहीं की गई | अमरवाड़ा सिविल हॉस्पिटल में एक्स रे ,ईसीजी मशीन जैसे  महंगे  उपकरण धूल  खा रहे हैं | और इलाज न मिलने से मरीज आये दिन  परेशान होते रहते हैं  |  वहीं हंगामे की खबर लगते ही    पुलिस ने मौके पर पहुंच के हालात को बिगड़ने से रोका  | और परिजनों को समझाइश दी  |