दुर्ग के पत्रकार पर हुए हमले की बस्तर के पत्रकारों ने की निंदा
bastar
 
 
 
दुर्ग जिले के ई टीवी रिपोर्टर के साथ भारतीय जनता पार्टी के नेता व्दारा किए गए अभद्र व्यवहार और मारपीट के मामले की बस्तर जिला पत्रकार संघ सह प्रेस क्लब ने कड़ी निंदा करते हुए मांग की है कि आरोपी माने जा रहे भाजपा नेता के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करें।
 
जगदलपुर में बस्तर जिला पत्रकार संघ सह प्रेस क्लब के अध्यक्ष एस करीमुद्दीन ने घटना को न केवल निंदनीय बताया, बल्कि इस कृत्य को भाजपाइयों की गरिमा के प्रतिकूल ठहराया। उन्होंने कहा कि पत्रकार का काम निष्पक्ष रूप से हर खबर को समाज के सामने लाना है। ऐसे में खबरों को लेकर यदि कोई मतभेद हो तो लोकतांत्रिक तरीके से अपनी बात रखनी चाहिए थी। वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र बाजपेयी, सुधीर जैन, दिलशाद नियाजी, बस्तर जिला पत्रकार संघ के महासचिव सतीश तिवारी, सचिव राजेश दास, धर्मेंद्र महापात्र और सुनील मिश्रा ने भी घटना की निंदा करते तत्काल आरोपी के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
 
बस्तर जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष रजत बाजपेयी, सचिव सुब्बा राव और उपाध्यक्ष श्रीनिवास नायडू ने कहा कि पत्रकार निष्पक्ष होकर अपना काम करता है। दलगत राजनीति से पत्रकारों का कोई सरोकार नहीं होता। लोकतंत्र में पत्रकारिता का महत्वपूर्ण स्थान है। ऐसे में यह हमला केवल पत्रकार पर नहीं, वरन पूरी लोकतांत्रिक व्यवस्था पर किया गया है। बस्तर जिले के समस्त पत्रकारो ने घटना की निंदा करते तत्काल संबंधित जनप्रतिनिधि के खिलाफ एक्शन लिए जाने की मांग करते हुए कहा है कि इस तरह के हमले पत्रकारों और जनप्रतिनिधियों के बीच एक दीवार खड़ा करती है। यदि मामले में तत्काल कार्रवाई नहीं की गई तो इसका गलत संदेश लोगों तक पहुंचेगा।