फोर्टीफाइड चावल का वितरण हुआ शुरू
 Bisahu Lal Singh

सिंगरौली में पायलट प्रोजेक्ट के तहत काम  

 

सिंगरौली में पहले  फोर्टिफाईड चावल वितरण के पायलट प्रोजेक्ट का  शुभारंभ खाद्य नागरिकआपूर्ति एवं उपभोक्ता सरक्षण मंत्री बिसाहू लाल सिंह ने किया  |  उन्होने कहा कि इस चावल से सबसे अधिक फायदा कुपोषित बच्चों और महिलाओं  का होगा | 

अटल सामुदायिक भवन बिलौजी में सिंगल क्लीक के माध्यम से  खाद्य नागरिकआपूर्ति एवं उपभोक्ता सरक्षण मंत्री बिसाहू लाल सिंह ने फोर्टिफाईड चावल वितरण के पायलट प्रोजेक्ट का  शुभारंभ  किया | फोर्टिफाईड चावल वितरण कार्यक्रम के दौरान  बिसाहू लाल सिंह ने कहा कि इस योजना को

सबसे पहले सिंगरौली जिले में पायलट प्रोजेक्ट के तहत शुरू किया गया है | इसके बाद अन्य जिलों में भी  इस योजना की शुरूआत की जायेगी |  उन्होने कहा कि इस चावल से सबसे अधिक फायदा कुपोषित बच्चों और  महिलाओ का होगा |   उन्होने कहा कि इस चावल में विभिन्न विधियों द्वारा विटामिन बी-12, बी-6, आयरन, फोलिक एसिड जैसे विटामिन एवं पोषक तत्वों को जोड़ा गया है |   जिससे महिलाएं एवं बच्चों में होने वाले कुपोषण को दूर कर उन्हें स्वस्थ रखने में मदद  मिलेगी  | 

मंत्री   सिंह ने कहा कि देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सोच है कि गरीबो, बच्चो, महिलाओ को पोषण युक्त आहर मिले |  जिससे  उनमे होने वाले कुपोषण को रोका जा सके |  इस अवसर पर विधायक गण  रामलल्लू वैश्य,  अमर सिंह, सुभाष रामचरित्र वर्मा,  खाद्य नागरिक आपर्ति विभाग के प्रबंध संचालक तरूण पिथौरे,  निदेशक खाद्य नागरिक आपर्ति विभाग दीपक सक्सेना | कलेक्टर राजीव रजन मीना,  भाजपा जिलाध्यक्ष बीरेन्द गोयल उपस्थित रहे |