अब डेंगू पर नियंत्रण करने उतरे ऊर्जा मंत्री तोमर
 Pradyuman Singh Tomar

गली मोहल्लों में की फोगिंग और दवा का छिड़काव

 

ग्वालियर  में डेंगू का प्रकोप है और रोजाना डेंगू के मरीज सामने आ रहे हैं  | ऐसे में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर गली मोहल्लों में फॉगिंग मशीन लेकर फॉगिंग करते नजर आये | तोमर ऐसे ही कारनामों के कारण चर्चा में रहते हैं  | 

ग्वालियर में डेंगू तेजी से फैल रहा है |  ऐसे में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर स्वयं ही सोमवार को मैदान उतरे  |  हालांकि उनके साथ नगरनिगम का अमला भी था  |  लेकिन चर्चा में बने रहने वाले ऊर्जा मंत्री  प्रद्युम्न सिंह तोमर ने स्वयं ही फोगिंग मशीन उठा ली और क्षेत्र में मशीन से फोगिंग करना शुरू कर दिया  | इसके साथ ही उन्होंने मच्छर मारने की दवा भरने वाली मशीन को खुद की पीठ पर लटकाया और गली मोहल्लों में छिड़काव करना शुरू कर दिया |  इस दौरान उनके साथ क्षेत्र के लोग भी मौजूद थे  | ऊर्जा मंत्री ने फोगिंग व दवा का छिड़काव वार्ड क्रमांक 16 के न्यू रेशम मिल क्षेत्र में  किया  |  यहां पर डेंगू के मरीज अधिक निकल  रहे हैं  | 

ऊर्जा मंत्री तोमर  अक्सर अपनी कार्यशैली को लेकर चर्चा में रहते हैं  |  यदि कहीं सफाई नहीं है तो वे सफाई करना शुरू कर देते हैं और कहीं बिजली का फाल्ट है तो उसे ठीक करने के बिजली के पोल पर चढ़ जाते हैं  |  कभी भैंस पकड़कर चलने लगते हैं  |  इस दौरान तोमर ने   घर घर जाकर   लोगों से समस्याएं पूछी और मौके पर ही नगरनिगम, पीएचई के कर्मचारियों व अफसरों से उनका समाधान कराया  | उन्होंने अफसरों से कहा कि यदि काम में लापरवाही करेंगे तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी  |