पेड़ से टकराकर दो हिस्सों में बंटी कार, तीन की मौत
anuppur, Car split , two after colliding, tree, three killed

अनूपपुर। जिला मुखायलय से नर्मदा दर्शन के लिए अमरकंटक जा रहे लोगों की तेज रफ्तार कार रविवार सुबह राजेन्द्रग्राम थाना क्षेत्र में एक पेड़ से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि कार दो टुकडों में बंट गई और उसमें सवार तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। वहीं, मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिएभेजकर मामले की जांच शुरू की। हादसे पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुख व्यक्त किया है।

जानकारी के अनुसार, अनूपपुर के श्रीवास्तव परिवार ने नई कार खरीदी थी। रविवार को परिवार के लोग दोस्तों के साथ कार की पूजा करवाने के लिए अमरकंटक के लिए निकले थे। सुबह करीब नौ बजे तेज रफ्तार कार राजेंद्र ग्राम थाना के करौंदी तिराहे के पास पेड़ से टकरा गई। दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि पेड़ से टकराने के बाद कार दो हिस्सों में बट गई।

राजेंद्र ग्राम थाना प्रभारी नरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि अनूपपुर से नर्मदा दर्शन के लिए अमरकंटक जा रहे लोगों की कार रविवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में कार सवार 19 वर्षीय वर्षा श्रीवास्तव पुत्री दिनेश श्रीवास्तव निवासी सोन मौहरी, 24 वर्षीय सुबोध श्रीवास्तव पुत्र जमुना श्रीवास्तव निवसी शहडोल एवं मनु सिंह निवासी कोतमा की मौंके पर ही मृत्यु हो गई। वहीं, 22 वर्षीय सौरभ शर्मा पुत्र बिहारी लाल शर्मा एवं 22 वर्षीय दिव्यांशु श्रीवास्तव पुत्र रामप्रकाश श्रीवास्तव दोनों निवसी अनूपपुर गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें राजेन्द्रग्राम के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया हैं। यह दोनों कार में सामने बैठे थे। घटना के समय कार का एयर बैंग खुलने से दोनों की जान बच गई।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट के माध्यम से सड़क दुर्घटना में 3 नागरिकों के दुःखद निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति, शोकाकुल परिजनों को आघात सहने की शक्ति व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने की प्रार्थना की है।

वहीं, गृह मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट किया है कि अनूपपुर जिले के राजेन्द्रग्राम में सड़क दुर्घटना में तीन लोगों के निधन का दुखद समाचार मिला है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति दे और शोकाकुल परिजन को यह गहन दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करे।