नक्सलियों ने एलमागुंडा कैंप में किया हमला
sukma, Naxalites attacked, Elmagunda camp

सुकमा। जिले के चिंतागुफा थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम एलमागुंडा में एक माह पहले ही खोले गए सीआरपीएफ कोबरा बटालियन के कैंप में नक्सलियों ने सोमवार की सुबह लगभग 6.10 बजे हमला कर दिया। नक्सलियों की ओर से की गई फायरिंग में तीन जवानों के घायल होने की सूचना है। कैंप में हुए हमले की अधिकारिक विस्तृत जानकारी मिलना बाकी है।सुकमा पुलिस ने हमले की पुष्टि की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सीआरपीएफ कोबरा बटालियन के एलमागुंडा कैंप में आज सुबह नक्सलियों ने फायरिंग कर दी। अचानक हुए इस हमले पर जवानों की जवाबी कार्रवाई से कुछ देर बाद नक्सली वहां से भाग खड़े हुए। नक्सलियों की इस फायरिंग में हेड कांस्टेबल हेमंत चौधरी, कांस्टेबल बसप्पा और कांस्टेबल ललित बाघ घायल हुए हैं। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उल्लेखनीय है कि सीआरपीएफ कोबरा बटालियन का एलमागुंडा कैंप चिंतागुफा से करीब 12 किमी. तथा पश्चिम दिशा में मीनपा कैंप से करीब 5.5 किमी. दक्षिण में स्थित है। यह इलाका जिले का सबसे ज्यादा नक्सल संवेदनशील माना जाता है, इस कैंप के खुलने से नक्सलियों में बौखलाहट है। यहां पर ग्रामीणों और जवानों ने साथ मिलकर 02 दिन पहले होली मिलन समारोह का आयोजन किया था।